अगस्तावेस्टलैंड हेलीकॉप्टर
नई दिल्ली:
अगस्ता वेस्टलैण्ड हेलिकॉप्टर घोटाला भारत द्वारा अगस्ता वेस्टलैण्ड कम्पनी से खरीदे जा रहे हेलिकॉप्टरों से संबंधित है. यह मामला 2013-14 में सामने आया था, इसमें कई भारतीय राजनेताओं एवं सैन्य अधिकारियों पर आगस्ता वेस्टलैण्ड से मोटी घूस लेने का आरोप है. वीवीआईआई हेलिकॉप्टर सौदे में इटली की एक अदालत का फैसला आने के बाद देश की राजनीति में भूचाल आ गया था. यूपीए-1 सरकार के समय अगस्ता वेस्टलैंड से वीवीआईपी के लिए 12 हेलिकॉप्टरों की खरीद का सौदा हुआ था.
यह भी पढ़ें: अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला: इटली कोर्ट ने दो आरोपियों को किया बरी, कहा-नहीं हुआ भ्रष्टाचार, CBI बोली- केस पर कोई असर नहीं होगा
यह सौदा 3,600 करोड़ रुपए का था. इसमें 360 करोड़ रुपए की रिश्वतखोरी की बात सामने आई, जिसके बाद यूपीए सरकार ने सौदा रद्द कर दिया था. इस मामले में एसपी त्यागी सहित 13 लोगों पर केस दर्ज किया गया था. अगस्ता वेस्टलैंड केस में सीबीआई ने पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी से पहले कई बार पूछताछ कर चुकी है. जिस बैठक में हेलिकॉप्टर की कीमत तय की गई थी, उसमें यूपीए सरकार के कुछ मंत्री भी मौजूद थे. इसी कारण कांग्रेस पर भी सवाल उठे थे. इस फैसले में कांग्रेस के कई नेताओं के नाम भी लिए हैं. इटली के एक न्यायालय के फैसले के अनुसार, अप्रैल 2014 में अगस्ता सौदे में घोटाला हुआ था.
यह भी पढ़ें: अगस्ता वेस्टलैंड मामला : पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी की जमानत याचिका सीबीआई देगी जवाब
अदालत ने कंपनी फिनमेक्कनिका को दोषी पाया था. रक्षा उत्पाद बनाने वाली अगस्ता वेस्टलैंड की मातृ कंपनी- फिनमेकैनिका के अधिकारियों द्वारा भारत में नेताओं और अधिकारियों को घूस देने के आरोपों की जांच कर रही इतालवी कोर्ट में ऐसे दस्तावेज सामने आए हैं, जिसमें 'सिगनोरा गांधी' का नाम है. इतालवी कोर्ट द्वारा कथित रूप से केंद्र की पूर्ववर्ती यूपीए सरकार पर महत्वपूर्ण दस्तावेज साझा नहीं करने का आरोप लगाने जाने के बाद यह चॉपर घोटाला एक बार फिर संसद में गूंजा था.
क्या है अगस्ता वेस्टलैंज मामला?
1.यूपीए-1 के समय VVIP के लिए 12 हेलीकॉप्टर खरीदने की डील
2.अगुस्ता वेस्टलैंड से 3600 करोड़ का सौदा
3.डील का 10% रिश्वत में देने की बात सामने आई
4.यूपीए सरकार ने 2013 में डील रद्द कर दी
5.पूर्व एयर चीफ एसपी त्यागी समेत 18 लोगों पर केस
6.इटली के मिलान कोर्ट ने डील में करप्शन की बात कही
7.कोर्ट ने अगुस्ता वेस्टलैंड के चीफ जी ओरसी को दोषी माना
8.मिलान कोर्ट ने ओरसी को 4 साल की सजा सुनाई
VIDEO: अगस्ता वेस्टलैंड चॉपर खरीदी मामले में वसुंधरा की भी हो जांच : सचिन पायलट
यह भी पढ़ें: अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला: इटली कोर्ट ने दो आरोपियों को किया बरी, कहा-नहीं हुआ भ्रष्टाचार, CBI बोली- केस पर कोई असर नहीं होगा
यह सौदा 3,600 करोड़ रुपए का था. इसमें 360 करोड़ रुपए की रिश्वतखोरी की बात सामने आई, जिसके बाद यूपीए सरकार ने सौदा रद्द कर दिया था. इस मामले में एसपी त्यागी सहित 13 लोगों पर केस दर्ज किया गया था. अगस्ता वेस्टलैंड केस में सीबीआई ने पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी से पहले कई बार पूछताछ कर चुकी है. जिस बैठक में हेलिकॉप्टर की कीमत तय की गई थी, उसमें यूपीए सरकार के कुछ मंत्री भी मौजूद थे. इसी कारण कांग्रेस पर भी सवाल उठे थे. इस फैसले में कांग्रेस के कई नेताओं के नाम भी लिए हैं. इटली के एक न्यायालय के फैसले के अनुसार, अप्रैल 2014 में अगस्ता सौदे में घोटाला हुआ था.
यह भी पढ़ें: अगस्ता वेस्टलैंड मामला : पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी की जमानत याचिका सीबीआई देगी जवाब
अदालत ने कंपनी फिनमेक्कनिका को दोषी पाया था. रक्षा उत्पाद बनाने वाली अगस्ता वेस्टलैंड की मातृ कंपनी- फिनमेकैनिका के अधिकारियों द्वारा भारत में नेताओं और अधिकारियों को घूस देने के आरोपों की जांच कर रही इतालवी कोर्ट में ऐसे दस्तावेज सामने आए हैं, जिसमें 'सिगनोरा गांधी' का नाम है. इतालवी कोर्ट द्वारा कथित रूप से केंद्र की पूर्ववर्ती यूपीए सरकार पर महत्वपूर्ण दस्तावेज साझा नहीं करने का आरोप लगाने जाने के बाद यह चॉपर घोटाला एक बार फिर संसद में गूंजा था.
क्या है अगस्ता वेस्टलैंज मामला?
1.यूपीए-1 के समय VVIP के लिए 12 हेलीकॉप्टर खरीदने की डील
2.अगुस्ता वेस्टलैंड से 3600 करोड़ का सौदा
3.डील का 10% रिश्वत में देने की बात सामने आई
4.यूपीए सरकार ने 2013 में डील रद्द कर दी
5.पूर्व एयर चीफ एसपी त्यागी समेत 18 लोगों पर केस
6.इटली के मिलान कोर्ट ने डील में करप्शन की बात कही
7.कोर्ट ने अगुस्ता वेस्टलैंड के चीफ जी ओरसी को दोषी माना
8.मिलान कोर्ट ने ओरसी को 4 साल की सजा सुनाई
VIDEO: अगस्ता वेस्टलैंड चॉपर खरीदी मामले में वसुंधरा की भी हो जांच : सचिन पायलट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं