Kisan Aandolan: कृषि कानूनों (Farm Laws) का विरोध कर रहे किसानों और केंद्र सरकार के बीच आठवें राउंड की बातचीत 15 जनवरी को होगी है. हालांकि इस बातचीत से पहले सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court )ने मामले में दखल देते हुए कृषि कानूनों को लेकर किसानों की शंकाओं पर विचार के लिए एक समिति का गठन किया है.कल सरकार से होने वाली बातचीत को लेकर किसान नेता डॉ. दर्शन पाल (Darshan Pal) ने कहा कि हम कल सरकार के साथ बातचीत के लिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि पिछली मीटिंग में ही कल की तारीख़ तय हुई थी लेकिन सरकार हमें अगर समिति के सामने जाने के लिए कहेगी तो हम नहीं जाएंगेडॉ. दर्शन पाल ने कहा कि समिति के लोग तो क़ानूनों के समर्थन में हैं, ऐसे में हम किसी भी हालत में समिति के समक्ष नहीं जाएंगे.
कृषि कानूनों पर SC के फैसले को लेकर नवजोत सिद्धू का ट्वीट, 'कोई भी मध्यस्थता ...'
.26 जनवरी को किसानों के ट्रैक्टर मार्च के बारे में उन्होंने कहा कि हम कह चुके हैं हमारा ट्रैक्टर मार्च पूरी तरह शांतिपूर्ण रहेगा. हम लाल किले या राजपथ पर ट्रैक्टर मार्च नहीं करेंगे. जो लोग कह रहे हैं कि लाल किले पर जाएंगे, वे आंदोलन का हिस्सा नहीं हैं. हम दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च ज़रूर करेंगे. उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर मार्च का पूरा रूट हम तय करके बताएंगे.
किसान कानून पर ममता सरकार के मंत्री ने जाम किया हाइवे, दूसरे रास्ते ले जाई गई वैक्सीन वैन : सूत्र
किसान आंदोलन को लेकर आगे की रणनीति क्या होगी, डॉ. दर्शनपाल ने कहा किठंड तो हम झेल ही चुके हैं. 26 जनवरी के बाद यहां और लोग आएंगे. हम आगे हर राज्य में जाकर और लोगों को जोड़ेंगे.हमें कोई जल्दी नहीं है. उन्होंने जोर देकर कहा कि हम तीनों क़ानूनों को रद्द करा कर ही जाएंगे. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने किसानों के आंदोलन (Kisan Aandolan) से उत्पन्न स्थिति का समाधान खोजने के प्रयास में तीनों विवादास्पद कानूनों के अमल पर रोक लगा दी है और किसानों की शंका और शिकायतों को सुनने के लिए समिति गठित की है.
सुप्रीम कोर्ट ने तीनों कृषि कानूनों को लागू करने पर अगले आदेश तक लगाई रोक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं