कीर्ति आजाद ने कहा, करप्शन के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे
डीडीसीए घोटाले को लेकर कीर्ति आज़ाद ने अब बीसीसीआई पर किया हमला, कहा- गड़बड़ियों की रिपोर्ट पर नहीं की कोई कार्रवाई, ये भी कहा कि ख़ुद देश के क़ानून से ऊपर समझता है बोर्ड।
पढ़ें जो कुछ उन्होंने कहा, उससे जुड़े मुख्य अंश:
अपनी बात कीर्ति आजाद ने इस शेर के साथ की- सूरज पर लगे धब्बे कुदरत के करिश्मे हैं, बुत हमको कहें काफ़िर, अल्लाह की मर्जी है
पढ़ें जो कुछ उन्होंने कहा, उससे जुड़े मुख्य अंश:
- बीसीसीआई में नियमों का उल्लंघन हो रहा है।
- बीसीसीआई देश के कानून से बढ़कर।
- कांग्रेस के लोग भी इस घोटाले में शामिल हैं।
- हम खिलाड़ी लोग हैं, हम इमोशनल फूल हैं।
- जाते जाते बता दूं कि केरल हाई कोर्ट ने निर्णय़ दिया है कि स्पोर्ट्स बॉडी में जितने भी ऑफिस बीयरर हैं वे सब पब्लिक सर्वेंट हैं। तो वे सब प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट में आते हैं।
- हॉकी इंडिया पर भी खोज कर रहा हूं। मेरे पास इससे जुड़ा सामान भी आया है।
- हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।
अपनी बात कीर्ति आजाद ने इस शेर के साथ की- सूरज पर लगे धब्बे कुदरत के करिश्मे हैं, बुत हमको कहें काफ़िर, अल्लाह की मर्जी है
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं