विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2014

रिजिजू ने दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों से की मुलाकात

रिजिजू ने दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों से की मुलाकात
नई दिल्ली:

गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू आज सुबह दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर पहुंचे। सलामी लेने के बाद उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ दिल्ली की सुरक्षा को लेकर बैठक की।

सूत्रों की मानें तो बैठक में अहम मुद्दे रहे, दिल्ली में नॉर्थ ईस्ट के लोगों की सुरक्षा, अमेरिका के राष्ट्रपति के भारत दौरे को लेकर सुरक्षा बंदोबस्त और दिल्ली पुलिस में नॉर्थ ईस्ट के लोगों की भागीदारी।

किरण रिजिजू ने बैठक के बाद दिल्ली पुलिस के हाईटेक कंट्रोल रूम का भी जायजा लिया और सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर हिदायत भी दी।

बेंगलुरु धमाके पर पूछे गए सवाल के जवाब में किरण रिजिजू ने कहा, हमने कर्नाटक सरकार को हरसंभव सहायता देने की बात कही है। अगर राज्य सरकार चाहेगी तो एनआईए जांच में मदद करेगा। फिलहाल राज्य पुलिस इसकी जांच कर रही है।

यह पूछे जाने पर कि क्या इस धमाके को अमेरिकी राष्ट्रपति के दौरे के संदर्भ में देखा जा रहा है, गृह राज्यमंत्री ने कहा, हम कोई अटकलबाजी नहीं लगा रहे हैं। पहले जांच पूरी होने दीजिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
किरण रिजिजू, गृह राज्यमंत्री, दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर, दिल्ली की सुरक्षा, Kiren Rijiju, Delhi Police Headquarter, Kiren Rijiju Meets Delhi Poilce
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com