विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2011

मेरा 'घूंघट' ही था 'टर्निंग प्वाइंट' : बेदी

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हजारे की सहयोगी किरण बेदी ने रामलीला मैदान पर किए गए नेताओं पर कटाक्ष करते हुए किए गए 'घूंघट वाले ड्रामे' को सही करार दिया।
नई दिल्ली: सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की सहयोगी किरण बेदी ने रामलीला मैदान में नेताओं पर कटाक्ष करते हुए किए गए 'घूंघट वाले ड्रामे' को सही करार देते हुए कहा है कि यह जरूरी था। उनका कहना है कि उनकी उसी हरकत के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता लाल कृष्ण आडवाणी का फोन उनके पास आया। उन्होंने पूछा, क्या हुआ। इस पर किरण बेदी का जवाब था कि सभी दलों ने धोखा दिया, आपने भी धोखा दिया। इसी बात आडवाणी ने किरन बेदी को कहा, बेटी, कल यह जरूर होगा। यह वही समय था जिसके बाद जब अन्ना हजारे के संपूर्ण समर्थन में भारतीय जनता पार्टी ने अन्ना हजारे की मांगों का समर्थन किया। इतना ही नहीं अगले दिन सबसे पहले आडवाणी जब संसद में अपना भाषण आरंभ तो उन्होंने अन्ना हजारे का मुद्दा उठाया और आखिरकार आंदोलन अपने अंजाम तक पहुंचा। यह है वह 'घूंघट' वाला किरण  बेदी का ड्रामा देखने के लिए क्लिक करें- 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
किरन बेदी, घूंघट, राजनीति, नेता, Kiren Bedi, Ghoonghat