यह ख़बर 26 फ़रवरी, 2011 को प्रकाशित हुई थी

बांदा में विषाक्त भोजन से 300 बच्चे बीमार

खास बातें

  • करीब 300 बच्चे बीमार हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने भोजन में परोसी गई पूड़ी-सब्जी और खीर के नमूने लिए हैं।
बांदा:

उत्तर प्रदेश में बांदा के बबेरू थाना के साथी गांव में बरहौं संस्कार के दौरान विषाक्त भोजन करने से शनिवार को करीब 300 बच्चे बीमार हो गए। चिकित्सकों का एक दल गांव में पहुंच गया है। कई बच्चे बबेरू व बिसंडा के सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (परिवार कल्याण) डॉ. आरके आर्या ने बताया कि साथी गांव के रमेश पटेल के घर में शनिवार को बरहौं संस्कार के दौरान कन्याभोज व हवन-यज्ञ का आयोजन था। सुबह से ही गांव के करीब सात सौ बच्चे वहां पहुंच गए। भोजन के आधा घंटे बाद बच्चों को उल्टी व चक्कर आना शुरू हो गया। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से बीमार 30 बच्चों को बबेरू स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व 16 बच्चों को बिसंडा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जबकि 158 बच्चे-बच्चियों का उपचार गांव में ही उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. ओ.पी. माहौर की अगुआई में किया गया। आर्या ने बताया कि करीब 300 बच्चे बीमार हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने भोजन में परोसी गई पूड़ी-सब्जी और खीर के नमूने लिए हैं। गांव में बबेरू के उप जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, पुलिस क्षेत्राधिकारी कमल सिंह, अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. गोपाल सिंह धानिक के अलावा चिकित्सकों का दल मौजूद है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com