तिरुवनंतपुरम:
केरल में शराब पर रोक की तैयारी हो गई है। अगले साल से नए बारों को लाइसेंस नहीं दिया जाएगा। बार सिर्फ फाइव स्टार होटलों में ही खुलेंगे। इसके साथ ही हर संडे को ड्राइ डे घोषित किया जा सकता है।
केरल में शराब के शौकीनों के लिए अगले साल से मुश्किल खड़ी होने वाली है। केरल सरकार ने फैसला किया है कि अगले साल से वहां फाइव स्टार होटल के अलावा किसी और बार को खोलने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन 400 बारों को दोबारा लाइसेंस नहीं दिया जाएगा, जिनका लाइसेंस खत्म हो चुका है। साथ ही अगले साल जिन 300 बारों के लाइसेंस एक्सपायर होने वाले हैं, उन्हें रिन्यू नहीं किया जाएगा। वहीं रविवार को ड्राई डे भी घोषित किया जा सकता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं