केरल विधानसभा में 2017-18 का बजट प्रस्तुत करते हुए वित्तमंत्री थॉमस इस्साक ने यह ऐलान किया. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
तिरुवनंतपुरम:
केरल सरकार ने राज्य में 20 लाख गरीब परिवारों को मुफ्त में इंटरनेट कनेक्शन दिए जाने की घोषणा की. विधानसभा में शुक्रवार को 2017-18 का बजट प्रस्तुत करते हुए वित्तमंत्री थॉमस इस्साक ने इसका ऐलान किया.
उन्होंने कहा कि इंटरनेट को लोगों के अधिकार की तरह बनाया जाएगा. उन्होंने कहा, "अब इंटरनेट लोगों के लिए अधिकार की तरह हो जाएगा और 18 महीनों के भीतर 'के' फोन नेटवर्क के जरिए इंटरनेट गेटवे स्थापित किया जाएगा. इसकी लागत 1,000 करोड़ रुपये आएगी.
इस्साक ने कहा, "बीस लाख गरीब परिवारों को मुफ्त इंटरनेट प्राप्त कर सकेंगे, जबकि दूसरों को कम दरों पर यह दिया जाएगा." (इनपुट IANS से)
उन्होंने कहा कि इंटरनेट को लोगों के अधिकार की तरह बनाया जाएगा. उन्होंने कहा, "अब इंटरनेट लोगों के लिए अधिकार की तरह हो जाएगा और 18 महीनों के भीतर 'के' फोन नेटवर्क के जरिए इंटरनेट गेटवे स्थापित किया जाएगा. इसकी लागत 1,000 करोड़ रुपये आएगी.
इस्साक ने कहा, "बीस लाख गरीब परिवारों को मुफ्त इंटरनेट प्राप्त कर सकेंगे, जबकि दूसरों को कम दरों पर यह दिया जाएगा." (इनपुट IANS से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं