
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
उत्तरी केरल के कन्नूर जिले में धर्मादम के निकट एक नाबालिग लड़की के साथ पिछले दो साल से कथित तौर पर दुष्कर्म करने के आरोप में उसके पिता, भाई और एक चाचा को गिरफ्तार किया गया है।
इस चौंकाने वाली घटना की दो दिन पहले तब जानकारी मिली जब स्थानीय स्कूल की कक्षा आठ की छात्रा (13 वर्ष) स्कूल खत्म होने के बाद अचानक जोर-जोर से रोने लगी और घर जाने से इनकार कर दिया। शिक्षकों ने जब उससे पूछताछ की तो उसने अपनी व्यथा कथा सुनाई। स्कूल प्रशासन ने फौरन ही इस बात की सूचना पुलिस को दी और एक मामला दर्ज किया गया।
मामले की जांच कर रहे इंस्पेक्टर एमवी विनोद कुमार ने बताया कि लड़की के पिता, 15 साल का भाई और एक चाचा को गिरफ्तार कर लिया गया।
भाई को किशोर गृह भेज दिया जबकि दो अन्य को एक अदालत में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में रखा गया है। लड़की ने पुलिस को बताया कि जब वह कक्षा छह में थी तभी से तीनों उसका यौन उत्पीड़न कर रहे थे।
विनोद कुमार के मुताबिक, पीड़िता ने पुलिस को यह भी बताया कि उसकी एक बहन ने दो साल पहले आत्महत्या कर ली थी, उसके साथ भी दुष्कर्म हुआ था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Minor Raped In Kerala, Rape By Father, Rape By Uncle, केरल में नाबालिग से बलात्कार, पिता ने किया रेप, चाचा ने किया रेप, Kerala