विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2020

केरल के कांग्रेस नेता के. सुरेश ने शशि थरूर को बताया 'गेस्‍ट आर्टिस्‍ट', बाद में बयान वापस लिया

लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक कोडिकुनिल सुरेश ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी में सभी को उसकी नीतियों और कार्यक्रमों के अनुसार चलना चाहिए. मावेलीकारा से लोकसभा सदस्य सुरेश ने कहा, ‘‘शशि थरूर निश्चित रूप से नेता नहीं हैं. वह 'अतिथि कलाकार' (Guest Artist) के तौर पर कांग्रेस में आए थे. वह अब भी 'अतिथि कलाकार' के रूप में पार्टी में हैं.’ हालांकि सुरेश ने बाद में थरूर के खिलाफ अपने कमेंट को वापस ले लिया.’

केरल के कांग्रेस नेता के. सुरेश ने शशि थरूर को बताया 'गेस्‍ट आर्टिस्‍ट', बाद में बयान वापस लिया
कांग्रेस नेतृत्‍व को लेकर लिखे गए पत्र पर हस्‍ताक्षर करने वालों में शशि थरूर भी शामिल थे
  • 'बदलाव' की मांग पर थरूर ने भी किए थे दस्‍तखत
  • सुरेश ने कहा था, थरूर निश्चित रूप से नेता नहीं हैं
  • बाद में बोले, उनका 'वह' ट्वीट नही देखा था, बयान वापस लेता हूं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
तिरुवनंतपुरम:

कांग्रेस में तत्काल सांगठनिक बदलाव की मांग करते हुए अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखने वाले 23 वरिष्ठ नेताओं में शामिल पार्टी सांसद शशि थरूर केरल के कुछ नेताओं के निशाने पर आ गये हैं और एक वरिष्ठ लोकसभा सदस्य ने उन्हें पार्टी में ‘अतिथि कलाकार' की संज्ञा दे डाली.थरूर (Shashi Tharoor)पर निशाना साधते हुए केर ल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष और लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक कोडिकुनिल सुरेश ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी में सभी को उसकी नीतियों और कार्यक्रमों के अनुसार चलना चाहिए. मावेलीकारा से लोकसभा सदस्य सुरेश ने कहा, ‘‘शशि थरूर निश्चित रूप से नेता नहीं हैं. वह 'अतिथि कलाकार' (Guest Artist) के तौर पर कांग्रेस में आए थे. वह अब भी 'अतिथि कलाकार' के रूप में पार्टी में हैं.' हालांकि सुरेश ने बाद में थरूर के खिलाफ अपने कमेंट को वापस ले लिया.'

सोनिया गांधी ने लिया बड़ा फैसला, नियुक्तियों में 'असंतुष्‍टों' को किया दरकिनार

सुरेश ने कहा कि थरूर ‘वैश्विक नागरिक' हो सकते हैं लेकिन उन्हें यह नहीं सोचना चाहिए कि वह कोई भी निर्णय ले सकते हैं या अपनी इच्छा से कुछ भी कह सकते हैं.सुरेश ने एक सवाल के जवाब में यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘अंतत: उन्हें पार्टी के हिसाब से चलना होगा.''एक दिन पहले ही थरूर ने कहा था कि हम सभी का कर्तव्य है कि कांग्रेस के हित में मिलकर काम करें. थरूर ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया, ‘‘मैं कांग्रेस में हाल की घटनाओं पर चार दिन से चुप था क्योंकि जब एक बार कांग्रेस अध्यक्ष ने कह दिया कि यह अब कोई मुद्दा नहीं रह गया है, तो हम सभी का कर्तव्य है कि हम साथ मिलकर पार्टी के हित में काम करें.''उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने सभी साथियों से इस सिद्धांत को बरकरार रखने और बहस को समाप्त करने का अनुरोध करता हूं.''

हालांकि बाद में मीडिया से बातचीत के दौरान सुरेश अपने बयान से पीछे हट गए. उन्‍होंने NDTV से कहा, 'मैंने उनके (थरूर) के ट्वीट को नहीं देखा था मैं अपना बयान वापस लेता हूं. मैंने शशि थरूर का देर रात का बयान नहीं देखा था जिसमें उन्‍होंने पार्टी की एकता के लिए काम करने की बात कही है.' केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष तथा लोकसभा सांसद के. मुरलीधरन ने भी बृहस्पतिवार को इस मुद्दे पर थरूर पर निशाना साधते हुए उन्हें ‘वैश्विक नागरिक' कहा था.तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को 50 साल की लीज पर अडानी एंटरप्राइजेज को देने के केंद्र के कदम का खुलकर समर्थन करने के लिए भी थरूर केरल में कांग्रेस के नेताओं की आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं.(भाषा से भी इनपुट )

संसद सत्र के लिए कांग्रेस ने बनाई कमेटी, शशि थरूर-मनीष तिवारी को जगह नहीं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com