विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2017

केरल उपचुनाव : मल्लापुरम लोकसभा सीट पर IUML के पीके कुन्‍हालीकुट्टी ने हासिल की जीत

केरल उपचुनाव : मल्लापुरम लोकसभा सीट पर IUML के पीके कुन्‍हालीकुट्टी ने हासिल की जीत
पीके कुन्‍हालीकुट्टी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: केरल की मल्लापुरम लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव की सोमवार को मतगणना हुई, जिसमें आईयूएमएल के दिग्गज और निर्वतमान विधायक पीके कुन्हालीकुट्टी ने जीत दर्ज की. मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई. इसी बीच, कुन्हालीकुट्टी घर से बाहर निकल आए और उनके समर्थकों ने उनके समर्थन में नारेबाजी करते हुए उन्हें ऊपर उठा लिया.

गैरततलब है कि इस सीट के लिए 12 अप्रैल को वोट डाले गए थे, जिनमें 71.33 प्रतिशत मतदान हुआ था. मल्लापुरम सीट आईयूएमएल नेता ई. अहमद के निधन से रिक्त हो गई थी, जो यहां से सांसद थे.

मल्लापुरम जिला आईयूएमएल का गढ़ है और अहमद ने 2014 के चुनाव में इस सीट पर जीत भारी अंतर से जीत हासिल की थी. लेकिन 2016 विधानसभा चुनाव के दौरान आईयूएमएल विधायकों की जीत का अंतर कम हो गया था. हालांकि पार्टी ने सभी सात विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की थी.

(इनपुट आईएएनएस से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com