Kerala में लेफ्ट ने 2016 में यूडीएफ को हरा बाजी मारी थी, क्या BJP जंग को त्रिकोणीय बनाएगी?

Kerala Assembly Election Date 2021 : बीजेपी इस बार चुनाव को त्रिकोणीय बनाने की तैयारी कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केरल दौरे के अलावा मेट्रो मैन ई श्रीधरन के पार्टी में शामिल होने से भी बीजेपी उत्साहित है. बीजेपी की कोशिश है कि अगर किसी गठबंधन को बहुमत नहीं मिलता है तो वह किंगमेकर की भूमिका निभा सके. 

Kerala में लेफ्ट ने 2016 में यूडीएफ को हरा बाजी मारी थी, क्या BJP जंग को त्रिकोणीय बनाएगी?

Kerala Assembly Election Date : 5 राज्यों में होना है चुनाव

Kerala Assembly Election Date 2021 केरल में भी तमिलनाडु की तरह हर विधानसभा चुनाव में सत्ता बदलती रहती है. केरल में 140 सीटों वाली विधानसभा के लिए 2016 के चुनाव में लेफ्ट दलों की अगुवाई वाले एलडीएफ ने 91 सीटें जीती थीं और कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ गठबंधन को महज 47 सीटें मिली थीं. बीजेपी ने एक सीट के साथ खाता खोला था.

बीजेपी इस बार चुनाव को त्रिकोणीय बनाने की तैयारी कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केरल दौरे के अलावा मेट्रो मैन ई श्रीधरन के पार्टी में शामिल होने से भी बीजेपी उत्साहित है. बीजेपी की कोशिश है कि अगर किसी गठबंधन को बहुमत नहीं मिलता है तो वह किंगमेकर की भूमिका निभा सके. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com