विज्ञापन
This Article is From Mar 31, 2018

केरल: मंदिर में उत्सव के लिए लाया गया हाथी हुआ बेकाबू, महावत और पुजारी समेत 12 जख्मी

केरल के सबरीमाला में भगवान अयप्पा के मंदिर में उत्सव के लिए लाया गया एक हाथी आज बेकाबू हो गया.

केरल: मंदिर में उत्सव के लिए लाया गया हाथी हुआ बेकाबू, महावत और पुजारी समेत 12 जख्मी
प्रतीकात्मक फोटो
  • मंदिर में उत्सव के लिए लाया गया हाथी हुआ बेकाबू
  • महावत और पुजारी समेत 12 जख्मी
  • केरल के सबरीमाला की है घटना
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
सबरीमाला: केरल के सबरीमाला में भगवान अयप्पा के मंदिर में उत्सव के लिए लाया गया एक हाथी आज बेकाबू हो गया. इस घटना में महावत और पुजारी समेत कम से कम 12 व्यक्ति जख्मी हो गए. सरकारी सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार दोपहर भगवान अयप्पा की अराट्टुयात्रा संनिधानम( मंदिर परिसर) से पम्बा नदी की ओर जा रही तभी हाथी बेकाबू हो गया.

यह भी पढ़ें: प्यासा हाथी का बच्चा पानी पीने के लिए पहुंचा पानी की टंकी के पास, उसके बाद जो हुआ वो खतरनाक था

उन्होंने बताया कि घायलों में पुजारी वीनित(29) और महावत कृष्णा कुमार(39) शामिल हैं.पुजारी और महावत को कोट्टयम के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

VIDEO: 'बाहुबली' का स्टंट पड़ा महंगा
सूत्रों ने बताया कि अन्य महावतों ने किसी तरह से हाथी को काबू में किया और उसके बाद यात्रा आने निकली.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com