
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर जमकर हमला बोला है. केजरीवाल ने कहा "मैंने अमित शाह जी से हर मुद्दे पर बहस करने के लिए कहा था लेकिन उन्होंने भी मना कर दिया. वह भी जनता के बीच में आने को तैयार नहीं है जनता के सवालों के जवाब देने को तैयार नहीं है. यह एक बहुत ही दुखद बात है. गीता में भी लिखा है कि मैदान छोड़कर नहीं भागना चाहिए. एक सच्चा हिंदू. बहादुर होता है मैदान छोड़कर भागता नहीं. अमित शाह जी को यह शोभा नहीं देता कि वह इस तरह से मैदान छोड़कर भाग रहे हैं. जनता के सवालों के जवाब नहीं देना चाहते"
कपिल गुर्जर केस- केजरीवाल का अमित शाह पर हमला कहा, "देश की सुरक्षा के साथ बदतमीज़ी मत कीजिए"
अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने ना सिर्फ. अमित शाह बल्कि पूरी बीजेपी को अपने निशाने पर लिया और उन्हें फर्जी हिंदू करार दिया. केजरीवाल से सवाल पूछा गया कि आपको हनुमान चालीसा पढ़ना पड़ रहा है या. गीता का जिक्र करना पड़ रहा है आखिर इसकी क्या वजह है? तो केजरीवाल बोले "मैं अब बीजेपी के सभी नेताओं से हनुमान चालीसा गवाऊंगा. उन्हें हनुमान चालीसा गाने चाहिए. उनकी भाषा में थोड़ा संयम आएगा. उनकी भाषा में थोड़ी मर्यादा आएगी उनके हृदय के अंदर थोड़ी शांति आएगी. वह बहुत विचलित हैं. वह लोग फर्जी हिंदू हैं सारे. उनको हनुमान चालीसा नहीं आती. उनको भगवत गीता नहीं आती उनको कुछ नहीं आता केवल गाली गलौज आता है"
दरअसल केजरीवाल की प्रेस कांफ्रेंस का मुद्दा था कि बीजेपी ने दिल्ली में अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित नहीं किया. अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को दिल्ली पर बहस के लिए आमंत्रित किया था लेकिन अमित शाह की तरफ से कोई जवाब नहीं आया. ऐसे में केजरीवाल ने बीजेपी को यह कहते हुए भी चुटकी ली की. बीजेपी. पहले वोट ले रही है और मुख्यमंत्री बाद में बताएगी ऐसे में कहीं उन्होंने संबित पात्रा को सीएम बना दिया तो बहुत मुश्किल हो जाएगी.
लेकिन जिस तरह से अरविंद केजरीवाल ने इन चुनावों के दौरान जिस तरह से पहले हनुमान चालीसा गाय और फिर गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भगवत गीता का जिक्र किया उससे साफ है कि वह बीजेपी के हिंदुत्व के एजेंडे का जवाब दे रहे हैं.
VIDEO: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देते हुए पीएम मोदी ने ली अधीर रंजन की चुटकी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं