विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2016

आंदोलन में मारे गए पटेल युवकों के परिजनों से मिलेंगे केजरीवाल, भाजपा ने कहा -‘राजनीतिक स्टंट’

आंदोलन में मारे गए पटेल युवकों के परिजनों से मिलेंगे केजरीवाल,  भाजपा ने कहा -‘राजनीतिक स्टंट’
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
अहमदाबाद: आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार से शुरू हो रही अपनी गुजरात यात्रा के दौरान पिछले वर्ष पाटीदार आरक्षण आंदोलन के दौरान हुई हिंसा में मारे गए समुदाय के युवकों के परिजनों से मिलेंगे. केजरीवाल के इस कदम को सत्तारूढ़ भाजपा ने ‘जातिवादी राजनीति’ और ‘स्टंट’ करार दिया है.

आप की गुजरात इकाई द्वारा आज जारी कार्यक्रम के अनुसार केजरीवाल राज्य में चार दिन बिताएंगे. उनकी यात्रा 14 अक्टूबर से शुरू हो रही है. केजरीवाल की यह यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी की तैयारियों का हिस्सा है. हालांकि भाजपा ने केजरीवाल के इस कदम को ‘राजनीतिक स्टंट और नाटक’ करार दिया है.

अपनी यात्रा के तहत 14 और 15 अक्टूबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री मेहसाणा और अहमदाबाद में मारे गए पटेल युवकों के परिजनों से मिलेंगे. पिछले वर्ष 25 अगस्त को जीएमडीसी मैदान में विशाल रैली के बाद आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद राज्यभर में फैली हिंसा में समुदाय के कम से कम 12 युवकों की मौत हो गई थी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुजरात, आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल, पटेल आंदोलन, भाजपा, Gujarat, AAP, Arvind Kejriwal, Patel Movement, BJP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com