विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2015

एंटी बीजेपी मोर्चे की बैठक: बुधवार को शरद पवार से मिलेंगे केजरीवाल!

एंटी बीजेपी मोर्चे की बैठक: बुधवार को शरद पवार से मिलेंगे केजरीवाल!
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल बुधवार को एंटी बीजेपी मोर्चे की बैठक में हिस्सा लेंगे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केजरीवाल को इसके लिए न्योता दिया, मनाया तो केजरीवाल राजी हो गए।

बुधवार को यह मुलाकात एनसीपी प्रमुख शरद पवार के घर पर होगी। इस मुलाकात में शरद पवार, ममता बनर्जी, और समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव के अलावा अन्य दलों के नेता भी शामिल होंगे। इसमें सबसे अहम है केजरीवाल की शरद पवार के घर जाकर उनसे मुलाकात। गौरतलब है कि सन 2011 में टीम अण्णा के जमाने में केजरीवाल भ्रष्टाचार को लेकर शरद पवार को खूब कोसते रहे हैं।

कहने को तो यह मुलाकात चाय पर चर्चा भर है लेकिन इसमें बीजेपी विरोधी दलों का जमावड़ा होगा, इसलिए सवाल उठ रहे हैं कि क्या अब आम आदमी पार्टी बीजेपी विरोधी मोर्चा या कहें कि तीसरे मोर्चे का हिस्सा बन जाएगी? सवाल यह भी है कि इन दलों की राजनीति को कोसकर ही केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी बनाई और दावा किया कि वे देश को अलग राजनीति देंगे, लेकिन इस तरह की मुलाकात कुछ और ही संकेत देती है। देखते हैं आम आदमी पार्टी इस मुलाकात को किस तरह से जायज ठहराती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com