
कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप की शानदार जीत को रविवार को एक नया मोड़ देने का प्रयास किया और पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल आरएसएस की ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ योजना का हिस्सा हैं।
सिंह ने ट्वीट किया, 'केजरीवाल आरएसएस की कांग्रेस मुक्त भारत योजना का हिस्सा हैं। मैं जानता हूं कि मुझे आरएसएस और केजरीवाल के प्रशंसकों दोनों की ओर से अपशब्द कहे जायेंगे।' दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप की जबर्दस्त जीत के बाद केजरीवाल ने कल दिल्ली के आठवें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
आरएसएस पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, 'जब मैं कहता था कि अन्ना आंदोलन के पीछे आरएसएस है तब किसी ने विश्वास नहीं किया, मुझे पागल कहा गया। लेकिन अंतत: मैं सही साबित हुआ और ऐसा इस बार भी होगा।'
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 67 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि तीन सीट भाजपा के खाते में गई। कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल सकी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं