विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2016

जम्मू कश्मीर के बारामूला में पकड़े गए जैश के दो आतंकी, सेना और पुलिस पर हमले में थे शामिल

जम्मू कश्मीर के बारामूला में पकड़े गए जैश के दो आतंकी, सेना और पुलिस पर हमले में थे शामिल
नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आतंकियों की पहचान बारामूला के जबांजपूरा के सफीर अहमद और जामिया मुहल्ला के फरहान फैयाज लिल्लो के तौर पर हुआ है. बारामूला में पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के साझा तलाशी अभियान में इन दोनों की गिरफ्तारी हुई है.
    
जम्मू कश्मीर पुलिस ने अपने लिखित बयान में बताया है कि ये जैश-ए-मोहम्मद के उस आतंकी ग्रुप का हिस्सा है, जो बारामूला और उसके आसपास के इलाकों में सक्रिय है. पाकिस्तान में बैठा एक आतंकी जिसका कोडनेम खालिद है, वह इनको ऑपरेट कर रहा है.

पुलिस के मुताबिक, दोनों गिरफ्तार आतंकी बारामूला में 16 अगस्त को सेना और पुलिस के काफिले पर हुए हमले में शामिल थे. इस हमले में सेना के दो जवान और एक पुलिसकर्मी शहीद हुआ था. इनके पास से एक एके-47, एक पिस्टल और दूसरे हथियार व गोला-बारुद मिले हैं. फिलहाल इनसे पूछताछ जारी है और उम्मीद है कि इनसे कई अहम जानकारी सुरक्षाबलों को मिल सकती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू कश्मीर, जैश ए मोहम्मद, जैश आतंकी, बारामूला, आतंकवाद, Jammu Kashmir, Jaish E Mohammed, Baramula
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com