हिज्बुल आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से कश्मीर में अशांति का माहौल है (फाइल फोटो)
श्रीनगर:
पत्थर फेंकने वालों ने अलगाववादियों के फरमान को धत्ता बताते हुए बाहर निकलने वाले वाहनों को निशाना बनाया, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और दो अन्य व्यक्ति घायल हो गए.
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि परीमपोरा इलाके में रोगन गली के निकट पथराव की चपेट में आने के बाद वापस मोड़े जाने के दौरान एक एसयूवी से दो बहनों 20 वर्षीय फौजिया और 18 साल की नादिया को टक्कर लग गई. उन्होंने बताया, 'इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गई. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर बड़ी बहन की मौत हो गई.'
पत्थरबाजों ने यह सोच कर एसयूवी पर पथराव किया कि यह एक सरकारी वाहन है. प्रवक्ता ने बताया कि एक मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
इस बीच, साफा कदल इलाके में आलेई मस्जिद के निकट एक स्कूटर पर जा रहे एक व्यक्ति पर कुछ पत्थरबाजों ने हमला कर दिया जिसमें वह घायल हो गया. पुलिस प्रवक्ता ने बताया, 'फुरकान हामिद के सिर में चोट आई है और उसे इलाज के लिए एसकेआईएमएस सोउरा में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत स्थिर है.'
गौरतलब है हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से कश्मीर में अशांति का माहौल व्याप्त है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि परीमपोरा इलाके में रोगन गली के निकट पथराव की चपेट में आने के बाद वापस मोड़े जाने के दौरान एक एसयूवी से दो बहनों 20 वर्षीय फौजिया और 18 साल की नादिया को टक्कर लग गई. उन्होंने बताया, 'इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गई. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर बड़ी बहन की मौत हो गई.'
पत्थरबाजों ने यह सोच कर एसयूवी पर पथराव किया कि यह एक सरकारी वाहन है. प्रवक्ता ने बताया कि एक मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
इस बीच, साफा कदल इलाके में आलेई मस्जिद के निकट एक स्कूटर पर जा रहे एक व्यक्ति पर कुछ पत्थरबाजों ने हमला कर दिया जिसमें वह घायल हो गया. पुलिस प्रवक्ता ने बताया, 'फुरकान हामिद के सिर में चोट आई है और उसे इलाज के लिए एसकेआईएमएस सोउरा में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत स्थिर है.'
गौरतलब है हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से कश्मीर में अशांति का माहौल व्याप्त है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं