विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2016

पुलवामा में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच संघर्ष में एक की मौत

पुलवामा में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच संघर्ष में एक की मौत
प्रतीकात्मक फोटो
श्रीनगर: कश्मीर में पुलवामा जिले में तलाशी अभियान का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों एवं सुरक्षा बलों के बीच संघर्षों में एक लेक्चरर की मौत हो गई और 18 अन्य लोग घायल हो गए. कश्मीर में आज लगातार 41वें दिन कर्फ्यू और प्रतिबंध लागू रहे.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि संघर्ष के समय मारपीट के दौरान लेक्चरर शबीर अहमद मोंगा की मौत हो गई. वह संविदा पर नियुक्त थे.

उन्होंने बताया कि अन्य 18 लोगों को यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें अधिकतर युवा हैं.

स्थानीय लोगों के अनुसार सेना ने उन युवाओं को पकड़ने के लिए घर-घर में तलाशी ली जो देर रात इलाके में प्रदर्शनों का नेतृत्व कर रहे थे जिसका ख्रेव में निवासियों ने विरोध किया था. बाद में हुए संघर्ष में 30 वर्षीय मोंगा की मौत हो गई.

एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि वे घटना के बारे में जानकारी एकत्र कर रहे हैं और जल्द ही एक बयान जारी करेंगे. सुरक्षा बलों के साथ आठ जुलाई को हुई मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से हुए विरोध प्रदर्शनों के कारण घाटी में जनजीवन अस्त-व्यस्त है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू-कश्मीर, पुलवामा, कश्मीर में विरोध प्रदर्शन, जम्मू-कश्मीर में कर्फ्यू, Jammu Kashmir, Protest In Jammu Kashmir
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com