नई दिल्ली:
केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ती चिदंबरम ने एयरसेल में निवेश के जनता पार्टी अध्यक्ष सुब्रह्मण्यम स्वामी के आरोपों के मद्देनजर उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने का फैसला किया है। गौरतलब है कि जनता पार्टी अध्यक्ष सुब्रह्णण्यम स्वामी ने केंद्रीय गृहमंत्री चिदंबरम पर ताजा आरोप लगाते हुए कि उन्होंने वित्तमंत्री के अपने कार्यकाल के दौरान 2006 में मलेशिया आधारित मैक्सिस को एयरसेल की बिक्री की इजाजत देने में देर की थी, ताकि उनके बेटे कार्ती को लाभ हो सके।
स्वामी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को एक पत्र लिख कर चिदंबरम के इस्तीफे की मांग की। उन्होंने यह भी मांग की कि एयरसेल-मैक्सिस सौदे पर प्राथमिकी में पूर्व दूरसंचार मंत्री दयानिधि मारन के साथ चिदंबरम और उनके बेटे का नाम शामिल करने का सीबीआई को निर्देश दिया जाए। स्वामी का आरोप है कि मैक्सिस के 4000 करोड़ रुपये के निवेश के ठीक पहले मार्च, 2006 में कार्ती के नियंत्रण वाली एक फर्म और एयरसेल के बीच संदिग्ध लेन-देन हुआ था।
स्वामी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को एक पत्र लिख कर चिदंबरम के इस्तीफे की मांग की। उन्होंने यह भी मांग की कि एयरसेल-मैक्सिस सौदे पर प्राथमिकी में पूर्व दूरसंचार मंत्री दयानिधि मारन के साथ चिदंबरम और उनके बेटे का नाम शामिल करने का सीबीआई को निर्देश दिया जाए। स्वामी का आरोप है कि मैक्सिस के 4000 करोड़ रुपये के निवेश के ठीक पहले मार्च, 2006 में कार्ती के नियंत्रण वाली एक फर्म और एयरसेल के बीच संदिग्ध लेन-देन हुआ था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Subramanian Swamy, P Chidambaram, Karti Chidambaram, सुब्रह्मण्यम स्वामी, पी चिदंबरम, कार्ति चिदंबरम, मैक्सिम-एयरसेल डील