बेंगलुरु:
कर्नाटक के शिमोगा में गणेश विसर्जन के दौरान तुंगभद्रा नदी में 12 लोग डूब गए. इनमें से सात के शव को निकाल लिया गया है जबकि 5 लोगों की अब भी तलाश की जा रही है. डूबने वालों में सरकारी कर्मचारी, छात्र और दूसरे नागरिक शामिल हैं. ये हादसा गणेश प्रतिमा के विसर्जन के दौरान हुआ.
ज़िले के एसपी के मुताबिक अब तक 7 लोगों के शव को निकाला गया है. बाकी लोगों की तलाश में दमकल कर्मचारी और विशेष गोताखोर जुटे हुए हैं.
(नदी किनारे खड़े निराश लोग)
ज़िले के एसपी के मुताबिक अब तक 7 लोगों के शव को निकाला गया है. बाकी लोगों की तलाश में दमकल कर्मचारी और विशेष गोताखोर जुटे हुए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कर्नाटक, शिमोगा, तुंगभद्रा नदी, गणेश विसर्जन, Karnataka, Shimoga, Tungbhadra River, Ganesh Idol Immersion