Karnataka Sex Scandal : कर्नाटक के पूर्व मंत्री रमेश जरकीहोली (Ramesh Jarkiholi) से जुड़े सेक्स स्कैंडल में पीड़िता ने अपनी जान को खतरा बताया है. महिला ने कहा है कि पूर्व मंत्री बेहद प्रभावशाली व्यक्ति हैं. लिहाजा कर्नाटक हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस (Karnataka Chief Justice) मामले की जांच अपनी निगरानी में कराएं.सेक्स फॉर जॉब से जुड़े इस मामले में सियासत भी तेज हो गई है. विपक्षी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने भी कर्नाटक सरकार पर सवाल उठाए हैं. कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार और जरकीहोली के बीच जुबानी जंग भी देखने को मिली है.
पीड़िता ने रविवार को लिखे गए पत्र में कोर्ट से अनुरोध किया कि इस गंभीर मामले में उसकी जान को आसन्न खतरे का वह संज्ञान ले. इस मामले की जांच कराए और कर्नाटक सरकार को उसे सुरक्षा देने का निर्देश देते हुए न्याय सुनिश्चित करे.महिला ने आरोप लगाया है कि केस की जांच कर रही एसआईटी पूरी तरह से जरकीहोली के प्रभाव में काम कर रही है. कर्नाटक सरकार भी जरकीहोली का बचाव कर रही है, ऐसे में उसे जांच एजेंसी पर भरोसा नहीं रह गया है.
दुष्कर्म पीड़िता होने का दावा करते हुए महिला ने कुब्बन पार्क थाने में रमेश जरकीहोली के खिलाफ शिकायत दी है, जिसके आधार पर एक एफआईआर दर्ज की गई है. महिला ने कहा कि जरकीहोली प्रभावशाली व्यक्ति हैं और पहले भी सार्वजनिक रूप से उन्हें धमका चुके हैं कि वह अपने खिलाफ आरोपों को हटाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं.
The news of CD victim, writing a letter to High Court Chief Justice about threat to her life, is distressing & terrifying.
— Siddaramaiah (@siddaramaiah) March 29, 2021
Mr. @BSYBJP,
Is your govt working in Karnataka?
1/3
पीड़िता ने कहा कि उसे और उसके माता-पिता को रमेश जरकीहोली से जान का खतरा है. लिहाजा एसआईटी से परिवार के लिए सुरक्षा की मांग की गई है. महिला ने आरोप लगाया है कि अनुरोध करने के बावजूद एसआईटी ने अभी तक उसे या उसके माता-पिता को सुरक्षा मुहैया नहीं कराई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं