विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2012

कर्नाटक के उच्च शिक्षा मंत्री वीएस आचार्य का निधन

बेंगलूर: कर्नाटक के उच्च शिक्षा मंत्री वीएस आचार्य का मंगलवार को हृदयाघात के कारण निधन हो गया। वह 71 वर्ष के थे।

मुख्यमंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने शहर के मध्य स्थित मालिगे अस्पताल में बताया, "आचार्य नहीं रहे। यह हमारे और हमारी पार्टी के लिए बड़ा सदमा है।" आचार्य अस्पताल के पास में ही आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बेहोश हो गए थे।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता आचार्य अपने पीछे पत्नी, चार पुत्र और एक पुत्री छोड़ गए हैं। आचार्य खुद चिकित्सक थे और उडुपी तटीय जिले से थे। उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा 1975 में लगाए गए आपातकाल के दौरान 19 महीने जेल में बिताया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
VS Acharya Dead, VS Acharya Dies, वीएस आचार्या की मौत, नहीं रहे वीए आचार्च, कर्नाटक मंत्री