विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jan 28, 2022

'बोझ से आजाद' : पूर्व केंद्रीय मंत्री ने छोड़ा कांग्रेस का 'हाथ', पार्टी पर लगाया अनदेखी का आरोप

पार्टी के फैसले से नाराज इब्राहिम ने कहा, "बीके हरिप्रसाद एक जूनियर नेता हैं. मैं उनके अंडर कैसे काम कर सकता हूं." 

'बोझ से आजाद' : पूर्व केंद्रीय मंत्री ने छोड़ा कांग्रेस का 'हाथ', पार्टी पर लगाया अनदेखी का आरोप
बेंगलुरु:

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सीएम इब्राहिम ने कर्नाटक विधान परिषद में विपक्ष का नेता नहीं बनाए जाने की वजह से गुरुवार को पार्टी छोड़ दी. इस पद पर उनकी लंबे समय से नजर थी. इब्राहिम ने कहा, "कांग्रेस ने मुझे नजरअंदाज किया." उन्होंने कहा कि वह जल्द ही अपने अगले कदम की घोषणा करेंगे. 

पूर्व केंद्रीय मंत्री इब्राहिम ने कहा, "मुझे खुशी है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुझे उस बोझ से आजाद कर दिया जो मुझ पर था, अब मैं अपने फैसला लेने के लिए स्वतंत्र हूं. मैं राज्य में मौजूद अपने शुभचिंतकों से बात करूंगा और अपने अगले कदम की घोषणा करूंगा." उन्होंने कहा कि  मेरे लिए कांग्रेस एक बंद चैप्टर है."

कांग्रेस ने बुधवार को बीके हरिप्रसाद को विधान परिषद में विपक्ष का नेता चुना. इस महीने की शुरुआत में एसआर पाटिल के रिटायरमेंट के बाद से यह पद खाली था. 

पार्टी के फैसले से नाराज इब्राहिम ने कहा, "बीके हरिप्रसाद एक जूनियर नेता हैं. मैं उनके अंडर कैसे काम कर सकता हूं." 

कभी सिद्धारमैया के करीबी माने-जाने वाले इब्राहिम ने 1996 में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा की कैबिनेट में नागर विमान मंत्री और पर्यटन मंत्री के रूप में काम किया है. 

2008 में जनता दल (सेक्युलर) छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले पूर्व मंत्री ने कहा, "मैंने देवेगौड़ा जैसे नेता को और जनता दल को छोड़ दिया, जिसे हमने इस आदमी (सिद्धारमैया) के लिए बनाया, लेकिन उन्होंने मुझे क्या दिया? राज्य के लोग जो मुझे आशीर्वाद और समर्थन देते हैं, वे कांग्रेस को करारा जवाब देंगे." 

वीडियो: पंजाब चुनावः कांग्रेस में कौन होगा सीएम का चेहरा? सिद्धू और चन्नी के बीच खींचतान जारी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;