
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को गुरुवार को राज्य से जुड़े मुद्दे रखने के लिए प्रधानमंत्री से मिलने का समय नहीं मिला जिसके बाद कांग्रेस ने सवाल किया कि क्या नरेंद्र मोदी गोवा और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों के साथ भी ऐसा करते.
हालांकि सिद्धारमैया ने यहां कर्नाटक के सांसदों के साथ सूखा राहत कोष को मंजूरी और महादायी जल विवाद जैसे मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने राज्य के सांसदों से मिलने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने सूखा राहत और महादायी जल विवाद जैसे लंबित मुद्दों के बारे विशेष रूप से चर्चा के लिए प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा था. लेकिन मुझे उनसे मिलने का समय नहीं मिला.’’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
हालांकि सिद्धारमैया ने यहां कर्नाटक के सांसदों के साथ सूखा राहत कोष को मंजूरी और महादायी जल विवाद जैसे मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने राज्य के सांसदों से मिलने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने सूखा राहत और महादायी जल विवाद जैसे लंबित मुद्दों के बारे विशेष रूप से चर्चा के लिए प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा था. लेकिन मुझे उनसे मिलने का समय नहीं मिला.’’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कर्नाटक के सीएम, सिद्धारमैया, पीएम नरेंद्र मोदी, कांग्रेस, पीएम से मिलने का समय, Karnataka CM, Siddaramaiah, PM Narendra Modi, Congress, Appointment With PM