विज्ञापन
5 years ago
नई दिल्ली:

कर्नाटक गुरुवार को 15 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में लगभग 66.49 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला और मतदान कमोबेश शांतिपूर्ण रहा. इस उपचुनाव को राज्य की बीएस येदियुरप्पा सरकार के स्थायित्व के लिए बेहद अहम माना जा रहा है. मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और पहले आधे दिन तक मतदान की गति धीमी रही और डेढ़ बजे तक सिर्फ 33 फीसद मतदाताओं ने मतदान किया. उसके बाद मतदान ने रफ्तार पकड़ी. हालांकि उपचुनाव का मतदान प्रतिशत 2018 के विधानसभा चुनाव के मतदान प्रतिशत से कम रहा.

अधिकारियों ने बताया कि 15 निर्वाचन क्षेत्रों में शाम छह बजे तक 37.78 लाख पात्र मतदाताओं में से 66.49 फीसद मतदाताओं ने वोट डाला. मतदान का प्रतिशत बढ़ने की संभावना है, क्योंकि कुछ स्थानों पर लाइन में खड़े मतदाताओं को मतदान की इजाजत दी गई. मतदान के आंकड़ों के अनुसार होसकोट में सबसे अधिक 90.44 प्रतिशत, जबकि के आर पुरा में सबसे कम 43.25 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. 

इसके अलावा महालक्ष्मी लेआउट में 50.92 फीसदी, शिवाजीनगर में 44.60, यशवंतपुरा में 54.13, अथानी में 74.23, कागवाड में 76.27, गोकक में 73.08,येल्लापुर में 77.52, हिरेकरू में 78.63, रानीबेन्नूर में 73.53, विजयनगर में 64.95, चिक्कबल्लापुर में 86.40, के आर पेटे में 80 और हुनसुर में 80.71 प्रतिशत मतदान हो चुका है. ये उपचुनाव 17 विधायकों को अयोग्य करार देने से रिक्त सीटों को भरने के लिए हो रहे हैं. इन विधायकों में कांग्रेस और जद (एस) के बागी नेता शामिल थे. इन विधायकों की बगावत के चलते जुलाई में एच डी कुमारस्वामी नीत कांग्रेस-जद(एस) सरकार गिर गई थी और भाजपा के सत्ता में आने का मार्ग प्रशस्त हुआ. भाजपा को राज्य की सत्ता में बने रहने के लिए 225 सदस्यीय विधानसभा (अध्यक्ष सहित) में 15 सीटों (जिन पर उपचुनाव हो रहे हैं) में कम से कम छह सीटें जीतने की जरूरत है.

भाजपा ने पार्टी में शामिल हुए 16 में से 13 अयोग्य विधायकों को उनके संबंधित क्षेत्रों से टिकट दिया है. उन्होंने 2018 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस और जद (एस) के टिकटों पर जीत हासिल की थी. जिन 15 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है उनमें 12 पर कांग्रेस और तीन पर जद (एस) का कब्जा था. राजनीतिक दलों के कुछ कार्यकर्ताओं के बीच छिटपुट झड़पों को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुआ.

कर्नाटक: 15 विधानसभा क्षेत्रों में अभी तक हुआ इतना मतदान
सुबह 9:26 बजे तक अथानी में 8.33 फीसदी, कागवाड में 6.94, गोकक में 6.11, येल्लापुर में 7.54, हिरेकरू में 5.59, रानीबेन्नूर में 6.22, विजयनगर में 6.5, चिक्कबल्लापुर में 6.91, के आर पुरम में 4.04, यशवंतपुरा में 4.19, महलक्ष्मी लेआउट में 8.21, के आर पेटै में 6.2, और हनुसर में 6.18 प्रतिशत मतदान हुआ.
मतदान केंद्रों पर सुबह मतदान करने वालों में के आर पुरम से भाजपा उम्मीदवार बैराठी बसवराज, महालक्ष्मी लेआउट से पार्टी उम्मीदवार गोपालैयाह, यशवंतपुरा से उम्मीदवार एस टी सोमाशेखर शामिल हैं
सुबह नौ बजकर 26 मिनट तक के प्राप्त आंकड़ों के अनुसार होस्कोटे में 9.01 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि शिवाजीनगर में 3.04 प्रतिशत मतदान हुआ.

कर्नाटक में 15 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए बृहस्पतिवार सुबह मतदान आरंभ होने के बाद शुरुआती दो घंटों में करीब 6.06 प्रतिशत मतदान हुआ.
#KarnatakaByelection: गोकक विधानसभा क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर वोट डालते लोग.
#KarnatakaByelection: रानेबेन्नुर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अरुण कुमार गुट्टूर ने डाला वोट.
#KarnatakaByelection: वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर लाइन में लगे मतदाता.
बेंगलूरु: शिवाजी नगर क्षेत्र में उपचुनाव के लिए मतदान जारी है.
कर्नाटक उपचुनाव के लिए मतदान शुरू. जेडीएस और कांग्रेस के 17 बागी विधायकों के अयोग्य करार दिए जाने के बाद ये सीटें खाली हुई थीं.
अयोग्य करार दिए गए 13 विधायकों को BJP का टिकट
कर्नाटक में उपचुनाव 17 विधायकों को अयोग्य करार देने से पैदा हुई रिक्तियों को भरने के लिये हो रहे हैं. अयोग्य करार दिए गए 13 विधायकों को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है. 
वर्तमान में ये है दलीय स्थिति
विधानसभा में अभी भाजपा के पास 105 (एक निर्दलीय सहित), कांग्रेस के 66 और जद (एस) के 34 विधायक हैं. बसपा के भी एक विधायक हैं. इसके अलावा एक मनोनीत विधायक और स्पीकर हैं. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com