विज्ञापन
This Article is From May 09, 2012

कर्नाटक में भाजपा संकट : विधायक दल की बैठक बुलाने की मांग

कर्नाटक में भाजपा संकट : विधायक दल की बैठक बुलाने की मांग
बेंगलुरु: राजस्थान के बाद कर्नाटक में बीजेपी संकट गहराने लगा है। 20 विधायकों ने मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखकर विधायक दल की आपात बैठक बुलाने की मांग की है। मुख्यमंत्री ने येदियुरप्पा आरोप पर लगाए थे। इसके अलावा पांच मंत्रियों पर भी आरोप लगाए थे। इन आरोपों में सीएम ने सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया था।

बता दें कि मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा और राज्य बीजेपी अध्यक्ष इश्वरप्पा ने नितिन गडकरी को चिट्ठी लिखी थी। यह चिट्ठी पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस येदियुरप्पा और पांच मंत्रियों के ख़िलाफ़ लिखी गई है। यह चिट्ठी मार्च में लिखी गई थी। यह चिट्ठी अब लीक हो गई है। जिसके बाद वाईएस येदियुरप्पा गुट नाराज़ है। उसने विधायक दल की बैठक बुलाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया हुआ है। येदियुरप्पा गुट लगातार यह दबाव बना रहा है कि सीएम पर बीएस येदियुरप्पा को सौंपा जाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com