विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2018

कर्नाटक विधानसभा चुनाव : राहुल गांधी कर्नाटक में 10 फरवरी से शुरु करेंगे चुनाव प्रचार अभियान

पार्टी ने चुनाव के बूथ स्तरीय प्रबंधन को मजबूत करने के लिए जमीनी स्तर पर आक्रामक अभियान की रुपरेखा खींची है.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव : राहुल गांधी कर्नाटक में 10 फरवरी से शुरु करेंगे चुनाव प्रचार अभियान
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)
बेगलुरु: गुजरात विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद अब कांग्रेस पार्टी आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अपनी कमर कस चुकी है. इसी के चलते कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 10 फरवरी से अपना चुनाव प्रचार अभियान शुरु करेंगे. पार्टी ने चुनाव के बूथ स्तरीय प्रबंधन को मजबूत करने के लिए जमीनी स्तर पर आक्रामक अभियान की रुपरेखा खींची है. राहुल गांधी की यात्रा के बारे में बताते हुए कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जी परमेश्वर ने कहा कि गांधी होसपेट में 10 फरवरी को एक रैली को संबोधित कर प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. परमेश्वर ने बताया कि अगले दिन वह बस से कोप्पाल, यादगिरि, रायचूर और कलबुर्गी जायेंगे.वह 12 फरवरी को भी राज्य के विभिन्न हिस्सों में जाएंगे.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के अनुसार राहुल गांधी जनसभाओं को संबोधित करेंगे तथा लोगों से मिलेंगे. उनकी यात्रा को अंतिम रुप दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : 
कांग्रेस के दिग्गज नेता पी चिदंबरम का सरकार पर हमला, एक देश-एक चुनाव को बताया नया जुमला

जब उनसे पूछा गया कि क्या राहुल गांधी गुजरात चुनाव प्रचार अभियान की भांति ही कर्नाटक में भी मंदिरों में जाएंगे तो उन्होंने कहा, ‘यदि ऐसा होता है तो यह संयोग होगा और कोई नियमित योजना जैसा कुछ नहीं है.’ इस आरोप का खंडन करते हुए कि कांग्रेस मंदिर दर्शन के माध्यम से नरम हिंदुत्व को अपनाने की योजना बना रही है, उन्होंने कहा, ‘हम समावेशी हिंदु हैं.’ 

VIDEO : गणतंत्र दिवस परेड के दौरान छठी पंक्ति में राहुल गांधी, कांग्रेस ने जताया ऐतराज​
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव : पहले चरण में किस पार्टी के कितने करोड़पति उम्‍मीदवार? जानिए कितनी है औसत संपत्ति
कर्नाटक विधानसभा चुनाव : राहुल गांधी कर्नाटक में 10 फरवरी से शुरु करेंगे चुनाव प्रचार अभियान
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Next Article
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com