विज्ञापन
This Article is From May 18, 2013

कर्नाटक : सिद्धारमैया मंत्रिमंडल का विस्तार, 28 मंत्री शामिल

कर्नाटक : सिद्धारमैया मंत्रिमंडल का विस्तार, 28 मंत्री शामिल
बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शनिवार को अपने मंत्रिमंडल में 28 मंत्रियों को शामिल किया। इनमें से 20 को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है, जबकि शेष राज्य मंत्री होंगे। कर्नाटक के राज्यपाल हंसराज भारद्वाज ने राजभवन में आयोजित एक समारोह में मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

कैबिनेट मंत्रियों में आरवी देशपांडेय, कमर उल इस्लाम, प्रकाश बी हुक्केरी, रामलिंगा रेड्डी, टीबी जयचंद्र, बी रामनाथ राय, एचके पाटिल, शमानुर शिवशंकरप्पा, वी. श्रीनिवास प्रसाद, एचसी महादेवप्पा, केजे जॉर्ज, एचएस महादेव प्रसाद, एमएच अंबरीश, विनय कुमार सोराके, बाबूराव चिंचनासुर, यूटी खादर, सतीश जरकीहोली, एमबी पाटिल, एच अंजनैया और शिवराज एस थंगादगी शामिल हैं।

अभयचंद्र जैन, दिनेश गुंडूराव, कृष्णा बिरेगोवदा, एसपी पाटिल, संतोष लैड, किम्माने रत्नाकर, उमाश्री और पीटी परमेश्वर नाईक को राज्यमंत्री बनाया गया है।

सिद्धारमैया ने 13 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। कांग्रेस राज्य में सात साल बाद सत्ता में आई है। दिल्ली में पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के साथ सलाह मशविरा कर मंत्रियों के नामों की पहली सूची को अंतिम रूप दिया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
कर्नाटक : सिद्धारमैया मंत्रिमंडल का विस्तार, 28 मंत्री शामिल
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Next Article
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com