यह ख़बर 01 फ़रवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

मुझ पर लगाए गए आरोप साबित करें या पद से इस्तीफा दें केजरीवाल : सिब्बल

नई दिल्ली:

अरविंद केजरीवाल द्वारा भ्रष्ट नेताओं की सूची में नाम डाले जाने के एक दिन बाद केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने पलटवार करते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को दो दिन के भीतर उनपर लगाए गए आरोपों को साबित करना चाहिए या पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

सिब्बल ने कहा, 'मैं आश्चर्यचकित हूं कि मुख्यमंत्री के पद पर बैठे व्यक्ति ने मेरे खिलाफ आरोप लगाए हैं। उनकी मंशा दुर्भावनापूर्ण लगती है, नहीं तो वह इस तरह का निराधार आरोप नहीं लगाते।' उन्होंने कहा, 'मैं आश्चर्यचकित हूं कि उन्होंने मुझे भ्रष्ट बताया है। मैं उन्हें मेरे भ्रष्टाचार के बारे में सबूत देने के लिए दो दिन का वक्त देता हूं अन्यथा उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।'

केंद्रीय विधि मंत्री ने कहा कि अगर केजरीवाल ने उनके खिलाफ आरोपों को साबित कर दिया, तो वह केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा दे देंगे और राजनीति भी छोड़ देंगे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा, 'मैंने पहले ही उन्हें चेतावनी दी है और मैं आज भी यह कहता हूं। किसी ने भी अब तक मेरे सार्वजनिक जीवन के बारे में मेरे खिलाफ आरोप नहीं लगाए हैं। मेरे खिलाफ कोई शिकायत नहीं है। मेरे खिलाफ कोई प्राथमिकी नहीं है। अगर वह साबित करने में सक्षम हैं कि मुझे किसी भ्रष्टाचार के मामले में किसी अदालत ने दोषी ठहराया है, तो मैं न सिर्फ मंत्री के पद से इस्तीफा दे दूंगा, बल्कि सक्रिय राजनीति भी छोड़ दूंगा।'