विज्ञापन
This Article is From Dec 01, 2017

भारतीय नौसेना होगी और मजबूत, इसी महीने नेवी के बेड़े में शामिल होगी कलवरी पनडुब्बी

पोत निर्माता 'मझगांव डॉक लिमिटेड' द्वारा भारतीय नौसेना को सौंपी गयी स्कोर्पीन श्रेणी की छह पनडुब्बियों में से एक कलवरी इस महीने बेड़े में शामिल होगी.

भारतीय नौसेना होगी और मजबूत, इसी महीने नेवी के बेड़े में शामिल होगी कलवरी पनडुब्बी
कलवरी पनडुब्बी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: भारतीय नौसेना में जल्द ही एक और पनडुब्बी की एंट्री होने वाली है. पोत निर्माता 'मझगांव डॉक लिमिटेड' द्वारा भारतीय नौसेना को सौंपी गयी स्कोर्पीन श्रेणी की छह पनडुब्बियों में से एक कलवरी इस महीने बेड़े में शामिल होगी.

यह भी पढ़ें - हिंद महासागर में समुद्री डाकुओं को रोकने के लिए चीनी पनडुब्बियों का मूवमेंट अजीब : नौसेना प्रमुख

पश्चिमी नौसैन्य कमान के फ्लैग आफीसर कमांडिंग वाइस एडमिरल गिरीश लूथरा ने संवाददाताओं से कहा कि कलवरी के विस्तृत समुद्री परीक्षण के बाद इसी महीने बेड़े में शामिल होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें - नौसेना की नजर से नहीं बच सकेंगी दुश्मन की पनडुब्बियां, INS किलतान आज होगा बेड़े में शामिल

उन्होंने कहा कि कलवरी के करीब 120 दिन विस्तृत समुद्री अभ्यास और विभिन्न उपकरणों के लिए परीक्षण हुए हैं.

VIDEO: नौसेना में शामिल हुआ आईएनएस किलटान

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com