यह ख़बर 09 अगस्त, 2011 को प्रकाशित हुई थी

कलमाड़ी की नियुक्ति के लिए राजग ही जिम्मेदार : कांग्रेस

खास बातें

  • तिवारी ने कहा, हम इस बात को संदेह के परे रखकर साबित कर सकते हैं कि राजग सरकार उस बुनियाद के लिए जिम्मेदार है।'
नई दिल्ली:

सुरेश कलमाड़ी को राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति का प्रमुख बनाने के लिए प्रधानमंत्री को जिम्मेदार ठहराने के विपक्ष के आरोप का प्रतिकार करते हुए कांग्रेस ने मंगलवार को खेल मंत्री अजय माकन के बयान का समर्थन किया। माकन ने कहा था कि राजग सरकार के कार्यकाल में उस नीति की बुनियाद रखी गई थी, जिसके चलते बाद में कलमाड़ी की नियुक्ति हुई। पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कांग्रेस के संवाददाता सम्मेलन में कहा, हम इस बात को संदेह के परे रखकर साबित कर सकते हैं कि राजग सरकार उस बुनियाद के लिए जिम्मेदार है, जिसके आधार पर राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति के अध्यक्ष की नियुक्ति हुई। तिवारी ने दावा किया कि भाजपा नेता विजय कुमार मल्होत्रा कलमाड़ी के सबसे बड़े समर्थक थे। कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि निविदा दस्तावेजों की शर्तें और होस्ट सिटी अनुबंध के दस्तावेज एक जैसे नहीं थे और ये दोनों दस्तावेज राजग शासन के दौरान तैयार किए गए थे। उन्होंने सवाल किया, मई 2003 और सितंबर 2003 के बीच ऐसा क्या चमत्कार हुआ कि निविदा दस्तावेजों में जो लिखा हुआ था, वह होस्ट सिटी अनुबंध में नहीं था। यह पूछे जाने पर कि संप्रग सरकार ने कलमाड़ी की नियुक्ति को निरस्त क्यों नहीं कर दिया, तिवारी ने कहा कि अगर कांग्रेस नीत संप्रग सरकार ऐसा कदम उठाती, तो इससे ब्रिटेन की अदालत में मामला जाता और संप्रग सरकार पर खेलों में बाधा डालने का आरोप बनता।  


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com