Kolkata:
राज्यसभा ने गुरुवार को न्यायमूर्ति सौमित्र सेन के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पारित किया, जिसके बाद सेन ने कहा कि वह अत्यधिक निराश हैं। जब सेन से दिल्ली से वापसी के बाद इस मामले में पूछा गया तो उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, मैं अत्यधिक निराश हूं। कलकत्ता हाईकोर्ट के न्यायाधीश सेन बुधवार को खुद राज्यसभा में अपने खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव की कार्यवाही में पेश हुए थे। सेन पहले न्यायाधीश होंगे, जिन्हें राज्यसभा की मंजूरी के बाद हटाया जा सकता है। महाभियोग प्रस्ताव पर दो दिन की चर्चा के बाद गुरुवार को प्रस्ताव के समर्थन में 189 और विरोध में 17 मत पड़े। सेन के वकील सुभाष भट्टाचार्य ने कहा, यदि अनुमति दी गई तो मेरे मुवक्किल लोकसभा में अपना पक्ष रखेंगे। उन्होंने कहा, मेरे मुवक्किल खुद को उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों में दोषी नहीं मानते और अपना पक्ष निचले सदन में रखना चाहेंगे, जहां प्रस्ताव पारित करना होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जस्टिस सौमित्र सेन, महाभियोग, राज्यसभा, कलकत्ता हाईकोर्ट