जस्टिस राजेंद्र मल लोढ़ा को भारत का अगला चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है और वह अपना पद 27 अप्रैल को ग्रहण करेंगे।
कानून मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में बताया गया है, 'भारत के संविधान के अनुच्छेद 124 की धारा (दो) के तहत प्राप्त शक्तियों के तहत राष्ट्रपति जस्टिस राजेंद्र मल लोढ़ा को सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त करते हैं, जो 27 अप्रैल 2014 से भारत के चीफ जस्टिस होंगे।'
वर्तमान चीफ जस्टिस पी. सदाशिवम के बाद जस्टिस लोढ़ा (64) सुप्रीम कोर्ट के सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश हैं। उनका पांच महीने का प्रधान न्यायाधीश का कार्यकाल होगा, क्योंकि वह इस वर्ष 27 सितंबर को रिटायर होने वाले हैं।
जोधपुर में जन्मे जस्टिस लोढ़ा ने फरवरी 1973 में बार काउंसिल और राजस्थान में पंजीकरण कराया था। उन्होंने राजस्थान हाईकोर्ट में वकालत की और संविधान, सिविल, कंपनी, आपराधिक, कर एवं श्रम कानूनों से संबंधित मामले देखते थे। उन्हें जनवरी 1994 में राजस्थान हाईकोर्ट का स्थायी न्यायाधीश बनाया गया। उनका तबादला बंबई हाईकोर्ट किया गया, जहां उन्होंने फरवरी 1994 में पदभार ग्रहण किया।
वह 13 मई 2008 को पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने और 17 दिसंबर 2008 को पदोन्नत होकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं