चेन्नई:
अन्नाद्रमुक नेता जयललिता ने कहा कि उनकी पार्टी को 2-जी स्पेक्ट्रम मामले में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) जांच से कम कुछ भी मंजूर नहीं है। जया ने दावा किया कि पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा की गिरफ्तारी से पता चलता है कि जो उनका समर्थन कर रहे थे, उन्होंने राजा की गलती मान ली है। उन्होंने कहा, इन पार्टियों ने शुरू में कहा कि राजा दोषी नहीं हैं, लेकिन अब राजा की गिरफ्तारी के बाद उन्होंने उनकी गलती मान ली है। राजा को बुधवार को सीबीआई ने उनके दो अधिकारियों के साथ गिरफ्तार किया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जेपीसी, जांच, मंजूर, जयललिता