विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2016

साइरस मिस्त्री के सुरक्षाकर्मियों और मीडिया के बीच धक्कामुक्की, एक फोटोग्राफर चोटिल

साइरस मिस्त्री के सुरक्षाकर्मियों और मीडिया के बीच धक्कामुक्की, एक फोटोग्राफर चोटिल
मुंबई: यहां स्थित बांबे हाउस में टाटा संस के हटाए गए चेयरमैन साइरस मिस्त्री की फोटो लेने की कोशिश कर रहे फोटोग्राफरों तथा सुरक्षाकर्मियों के बीच धक्कामुक्की हो गई. इसमें एक फोटोग्राफर को चोटें आईं.

बांबे हाउस टाटा ग्रुप का मुख्यालय है. मिस्त्री यहां समूह की कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड की बोर्ड बैठक में भाग लेने आए थे.

जैसे ही वह मुख्यालय पहुंचे फोटोग्राफर उनकी फोटो लेने के लिए तय घेरे से आगे चले गए. इस पर वहां मौजूदा सुरक्षाकर्मियों से उनकी धक्कामुक्की हो गई. इस दौरान एक अंग्रेजी दैनिक अखबार से जुड़ा एक फोटोग्राफर चोटिल हुआ व उसके कैमरे आदि को नुकसान पहुंचा. इसके अलावा कई अन्‍य मीडिया संस्‍थानों से जुड़े फोटोग्राफर के कैमरों को भी नुकसान हुआ.

बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से हालात पर काबू पाया गया. चार सुरक्षाकर्मियों व तीन फोटोग्राफर की चिकित्सकीय जांच करवाई गई.

इस बीच लंदन से मिले एक समाचार के अनुसार, टाटा समूह के अंतरिम चेयरमैन रतन टाटा ब्रिटेन में कंपनी के इस्पात कारोबार को समूह के साथ बनाए रखना चाहते हैं और इस बारे में कोई फैसला चार सप्ताह में कर लिया जाएगा.

गार्डियन अखबार ने इस बारे में एक रपट प्रकाशित की है. इसमें सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि रतन टाटा, ब्रिटेन में कंपनी के इस्पात कारोबार को समूह में ही बनाए रखना चाहते हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बांबे हाउस, टाटा संस, साइरस मिस्त्री, फोटोग्राफर, सुरक्षाकर्मी, Bombay House, Tata Sons, Cyrus Mistry, Journalist, Security Guards, पत्रकार, Photo Journalist
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com