विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2011

जोशी ने पीएसी रिपोर्ट लोकसभा अध्यक्ष को सौंपी

New Delhi: 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले की जांच की मसौदा रिपोर्ट को अस्वीकार किए जाने से विचलित हुए बिना लोक लेखा समिति (पीएसी) के अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी ने समिति के प्रमुख के रूप में अपने कार्यकाल के अंतिम दिन इसे शनिवार को लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को सौंप दिया। लोकसभा सूत्रों ने बताया कि जोशी ने अधिकारियों के माध्यम से लोकसभा अध्यक्ष कार्यालय को यह रिपोर्ट भेजी। इसके साथ उन्होंने एक संदर्भ पत्र भी भेजा है। प्रधानमंत्री कार्यालय, प्रधानमंत्री और अन्य की कटु आलोचना करने वाली इस विवादास्पद मसौदा रिपोर्ट को गुरुवार को 21 सदस्यीय समिति की हंगामेदार बैठक में बहुमत से अस्वीकार कर दिया गया था। जोशी ने दावा किया था कि उन्होंने बैठक स्थगित कर दी थी, जबकि कांग्रेस सदस्यों ने आरोप लगाया कि वह बैठक का बहिष्कार कर चले गए थे, जिसके बाद उन्होंने राज्यसभा सांसद सैफुद्दीन सोज को बैठक की अध्यक्षता करने के लिए अध्यक्ष चुना। बाद की बैठक में इस मसौदा रिपोर्ट को खारिज कर दिया गया। कांग्रेस और द्रमुक के 11 सदस्य और सपा एवं बसपा के एक-एक सदस्य ने रिपोर्ट को मंजूर करने के खिलाफ मतदान किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Nes, पीएसी रिपोर्ट, मुरली मनोहर जोशी, 2जी घोटाला