विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2014

झारखंड में कांग्रेस ने जेएमएम से तोड़ा नाता

नई दिल्ली:

कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव का सामना करने जा रहे झारखंड में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के साथ 16 महीने तक सत्ता में साझेदारी करने के बाद उससे अपना गठबंधन तोड़ लिया।

कांग्रेस महासचिव बीके हरिप्रसाद ने कहा कि कांग्रेस अब झारखंड में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस ने आरजेडी और जेडीयू के साथ मिलकर ही बिहार में भी विधानसभा उपचुनाव लड़े थे।

81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा के लिए 25 नवंबर से 20 दिसंबर के बीच पांच चरणों में चुनाव होने हैं और चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना जारी हो चुकी है। हरिप्रसाद ने कहा कि कांग्रेस समान विचारधारा वाले कुछ और दलों को साथ लेने का प्रयास करेगी।

ऐसी खबरें थी कि सीट बंटवारे को लेकर यह नौबत आयी । झामुमो जामताड़ा, घाटशीला और पाकुड़ सीट कांग्रेस को देने को तैयार नहीं थी। कांग्रेस ने 45 सीटों की मांग की थी और झामुमो से उसके कोटे की 36 सीटों में से ही दो अन्य दलों आरजेडी और जेडीयू को भी सीटें देने को कहा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव : कांग्रेस की तीसरी सूची में 16 नाम, अब तक कुल 87 उम्‍मीदवार घोषित
झारखंड में कांग्रेस ने जेएमएम से तोड़ा नाता
कांग्रेस, उद्धव, शरद vs बीजेपी, शिंदे, अजितः सीटों का फॉर्म्युला हो गया फाइनल? जानें कितने पर लड़ सकता है कौन
Next Article
कांग्रेस, उद्धव, शरद vs बीजेपी, शिंदे, अजितः सीटों का फॉर्म्युला हो गया फाइनल? जानें कितने पर लड़ सकता है कौन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com