रांची:
झारखंड के पाकुड़ जिले में काठीकुंड में मंगलवार को दोपहर लगभग सवा तीन बजे नक्सलियों ने घात लगाकर पुलिस अधीक्षक के काफिले पर हमला किया, जिसमें पुलिस अधीक्षक अमरजीत बलिहार सहित छह व्यक्तियों की मौत हो गई।
झारखंड के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि आज दोपहर लगभग सवा तीन बजे नक्सलियों ने पाकुड़ की ओर जा रहे जिले के पुलिस अधीक्षक अमरजीत बलिहार के काफिले पर घात लगाकर हमला किया।
इस बीच पाकुड़ के उपायुक्त फिदैलिस टोप्पो ने बताया कि माओवादियों के हमले में पुलिस अधीक्षक, उनके वाहन चालक और तीन सुरक्षाकर्मियों की मृत्यु हो गई है।
सूत्रों ने बताया कि जब पुलिस अधीक्षक का काफिला काठीकुंड की ओर से पाकुड़ की ओर बढ़ रहा था, घने जंगलों में छिपे नक्सलियों ने काफिले पर चारों तरफ से गोलीबारी की।
पुलिस महानिदेशक ने बताया कि बड़ी संख्या में पुलिस और अर्द्धसैनिक बल घटनास्थल पर भेजे गए हैं। दुमका के पुलिस अधीक्षक भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
झारखंड के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि आज दोपहर लगभग सवा तीन बजे नक्सलियों ने पाकुड़ की ओर जा रहे जिले के पुलिस अधीक्षक अमरजीत बलिहार के काफिले पर घात लगाकर हमला किया।
इस बीच पाकुड़ के उपायुक्त फिदैलिस टोप्पो ने बताया कि माओवादियों के हमले में पुलिस अधीक्षक, उनके वाहन चालक और तीन सुरक्षाकर्मियों की मृत्यु हो गई है।
सूत्रों ने बताया कि जब पुलिस अधीक्षक का काफिला काठीकुंड की ओर से पाकुड़ की ओर बढ़ रहा था, घने जंगलों में छिपे नक्सलियों ने काफिले पर चारों तरफ से गोलीबारी की।
पुलिस महानिदेशक ने बताया कि बड़ी संख्या में पुलिस और अर्द्धसैनिक बल घटनास्थल पर भेजे गए हैं। दुमका के पुलिस अधीक्षक भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं