रांची:
झारखण्ड के जामतारा जिले में सोमवार को तीन बैगों में भरे 5,000 डेटोनेटर बरामद किए गए। पुलिस के मुताबिक यहां से लगभग 450 किलोमीटर दूर जामतारा रेलवे स्टेशन पर तीन युवकों के बैग में रखी वस्तुओं पर पुलिस को संदेह हुआ। पुलिसकर्मियों ने जब पूछताछ शुरू की तो तीनों युवक अपने-अपने बैग छोड़कर भाग निकले। तीनों युवक पाटलिपुत्र एक्सप्रेस से उतरे थे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "लगता है, ये विस्फोटक नक्सलियों तक पहुंचाने के लिए ले जाए जा रहे थे। जामतारा को नक्सलियों के गढ़ के रूप में जाना जाने लगा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
झारखण्ड, डेटोनेटर