नई दिल्ली:
जेडीयू ने इस्लामपुर से विधायक राजीव रंजन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाते हुए उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया।
विधायक राजीव रंजन ने कुछ दिन पहले भ्रष्टाचार को लेकर बिहार में अपनी पार्टी की सरकार की निंदा की थी। इससे पहले उन्होंने लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरेजडी के साथ जेडीयू के गठंबधन का भी विरोध किया था।
जेडीयू महासचिव केसी त्यागी ने एक बयान में कहा, पार्टी अध्यक्ष शरद यादव ने इस्लामपुर से विधायक राजीव रंजन को उनकी पार्टी विरोधी गतिविधियों पर विचार करते हुए छह साल के लिए निलंबित कर दिया है। यादव ने पार्टी के सभी नेताओं को अनुशासन बनाए रखने और सामाजिक न्याय के लिए लड़ने का निर्देश दिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जेडीयू विधायक, राजीव रंजन, नीतीश कुमार, शरद यादव, JDU MLA, Rajeev Ranjan, Nitish Kumar, Sharad Yadav