यह ख़बर 30 मई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

मोदी को पीएम प्रत्याशी बताया तो कट्टी : नीतीश की चेतावनी

खास बातें

  • सूत्र बता रहे हैं कि जेडीयू नेता नीतीश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी को साफ कह दिया है कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी बताया तब वह बीजेपी से दूर हो जाएंगे।
पटना:

गांधीनगर में जुटे बीजेपी के पुराने कारतूस तो बिहार में जेडीयू ने गुजराती के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

सूत्र बता रहे हैं कि जेडीयू नेता नीतीश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी को साफ कह दिया है कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बताया तब वह बीजेपी से दूर हो जाएंगे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें कि एनडीए के प्रमुख घटक दल में जेडीयू एक अहम हिस्सा है। राजनीतिक समीक्षक मानते हैं कि जेडीयू के इस कदम से बिहार में पार्टी को फायदा होगा और अन्य राज्यों में भी पार्टी की छवि सुधरेगी।