पटना:
बिहार विधान परिषद सदस्य और जेडीयू प्रवक्ता संजय सिंह ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के खिलाफ पटना की एक अदालत में मानहानि का मामला दायर किया है।
मुख्य दंडाधिकारी की अदालत में अपने वकील अभिषेक प्रियदर्शी के साथ पहुंचे संजय सिंह ने सोमवार को यह मामला दायर किया। पटना में गत 15 मई को आयोजित आरजेडीकी परिवर्तन रैली के दौरान लालू ने कथित तौर पर संजय सिंह और जेडीयू के एक अन्य एमएलसी संजय झा को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 'एलसेशियन' (कुत्ते की प्रजाति) बताया था। संजय द्वारा दायर मामले पर अदालत में मंगलवार को सुनवाई की जाएगी।
मुख्य दंडाधिकारी की अदालत में अपने वकील अभिषेक प्रियदर्शी के साथ पहुंचे संजय सिंह ने सोमवार को यह मामला दायर किया। पटना में गत 15 मई को आयोजित आरजेडीकी परिवर्तन रैली के दौरान लालू ने कथित तौर पर संजय सिंह और जेडीयू के एक अन्य एमएलसी संजय झा को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 'एलसेशियन' (कुत्ते की प्रजाति) बताया था। संजय द्वारा दायर मामले पर अदालत में मंगलवार को सुनवाई की जाएगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
लालू यादव, परिवर्तन रैली, जेडीयू, संजय सिंह, Lalu Prasad Yadav, RJD, Parivartan Rally, JDU, Sanjay Singh