![जयललिता की हालत में हो रहा है सुधार, कुछ दिन और अस्पताल में रहने की सलाह, अपोलो ने जारी किया बयान जयललिता की हालत में हो रहा है सुधार, कुछ दिन और अस्पताल में रहने की सलाह, अपोलो ने जारी किया बयान](https://i.ndtvimg.com/i/2016-05/tamil-nadu-chief-minister-jayalalithaa_650x400_51464182464.jpg?downsize=773:435)
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता का चेन्नई के अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा है (फाइल)
चेन्नई:
तमिलनाडु की मुख्ममंत्री जयललिता की सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है और उन्हें कुछ दिन और अस्पताल में ही रहने की सलाह दी गई है. अपोलो अस्पताल ने ताजा मेडिकल बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी है. अस्पताल के बुलेटिन के अनुसार ब्रिटेन के डॉक्टर ने वर्तमान इलाज से संतुष्टि जतायी है और संक्रमण के इलाज के लिए उन्हें एंटीबायटिक दिये जाने समेत वर्तमान उपचार योजना जारी रहेगी.
अस्पताल की ओर से रविवार रात जारी एक बुलेटिन में बताया गया कि उसने ब्रिटेन के एक चिकित्सक की विशेषज्ञ राय ली है, जिन्होंने उनकी जांच की और चिकित्सा की मौजदा प्रक्रिया से सहमति जताई. बुलेटिन में कहा गया है कि मुख्यमंत्री की हालत में सुधार हो रहा है और अस्पताल में उन्हें कुछ और दिन रहने की सलाह दी गई है.
इससे पहले उनकी पार्टी एआईएडीएमके ने रविवार को बताया था कि उनकी सेहत सुधर रही है और वह अस्पताल से ही सरकार का संचालन कर रही हैं, तथा मंत्रियों से रोजाना मुलाकात कर रही हैं.
एआईएडीएमके प्रवक्ता सीआर सरस्वती ने कहा मुख्यमंत्री की सेहत को लेकर चल रही अफवाहों को खारिज करते हुए कहा, 'अम्मा तेजी से ठीक हो रही हैं और सामान्य ढंग से सरकार का संचालन कर रही हैं.' उन्होंने साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी और मंत्री उनसे रोज 'मुलाकात' कर रहे हैं.
तमिलनाडु में बेहत चर्चित व ताकतवार मानी जाने वाली मुख्यमंत्री पिछले 11 दिनों से चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती हैं, जहां गवर्नर विद्यासागर राव शनिवार शाम उन्हें देखने गए थे. हालांकि, उन्होंने जयललिता से मुलाकात नहीं की, लेकिन चिकित्सकों ने उनकी स्थिति के बारे में राव को जानकारी दी.
इससे पहले, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटिश डॉक्टर रिचर्ड जॉन बील ने शुक्रवार को अपोलो अस्पताल में जयललिता के स्वास्थ्य की जांच की. वह लंदन ब्रिज अस्पताल में कंसलटेंट इंटेनसिविस्ट हैं.
गौरतलब है कि जयललिता को बुखार और शरीर में पानी की कमी के कारण 22 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
अस्पताल की ओर से रविवार रात जारी एक बुलेटिन में बताया गया कि उसने ब्रिटेन के एक चिकित्सक की विशेषज्ञ राय ली है, जिन्होंने उनकी जांच की और चिकित्सा की मौजदा प्रक्रिया से सहमति जताई. बुलेटिन में कहा गया है कि मुख्यमंत्री की हालत में सुधार हो रहा है और अस्पताल में उन्हें कुछ और दिन रहने की सलाह दी गई है.
इससे पहले उनकी पार्टी एआईएडीएमके ने रविवार को बताया था कि उनकी सेहत सुधर रही है और वह अस्पताल से ही सरकार का संचालन कर रही हैं, तथा मंत्रियों से रोजाना मुलाकात कर रही हैं.
एआईएडीएमके प्रवक्ता सीआर सरस्वती ने कहा मुख्यमंत्री की सेहत को लेकर चल रही अफवाहों को खारिज करते हुए कहा, 'अम्मा तेजी से ठीक हो रही हैं और सामान्य ढंग से सरकार का संचालन कर रही हैं.' उन्होंने साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी और मंत्री उनसे रोज 'मुलाकात' कर रहे हैं.
तमिलनाडु में बेहत चर्चित व ताकतवार मानी जाने वाली मुख्यमंत्री पिछले 11 दिनों से चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती हैं, जहां गवर्नर विद्यासागर राव शनिवार शाम उन्हें देखने गए थे. हालांकि, उन्होंने जयललिता से मुलाकात नहीं की, लेकिन चिकित्सकों ने उनकी स्थिति के बारे में राव को जानकारी दी.
इससे पहले, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटिश डॉक्टर रिचर्ड जॉन बील ने शुक्रवार को अपोलो अस्पताल में जयललिता के स्वास्थ्य की जांच की. वह लंदन ब्रिज अस्पताल में कंसलटेंट इंटेनसिविस्ट हैं.
गौरतलब है कि जयललिता को बुखार और शरीर में पानी की कमी के कारण 22 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
J Jayalalithaa, Jayalalithaa Health, AIADMK, Rumours On Jayalalithaa's Health, तमिलनाडु, जयललिता, जयललिता की सेहत, एआईएडीएमके