विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2021

Jammu-Kashmir: उरी में 3 आतंकी ढेर, सेना ने नाकाम किया घुसपैठ का प्रयास

फिलहाल कश्मीर घाटी  में हिंसा का स्तर काफी कम है. पाक की ओर घुसपैठ की नापाक कोशिश साबित करती है कि वो  हथियारों की मदद से हिंसा का लेवल बढ़ाना में लगा है.

Jammu-Kashmir: उरी में 3 आतंकी ढेर, सेना ने नाकाम किया घुसपैठ का प्रयास
कश्मीर के उरी सेक्टर में तीन आतंकी ढेर.
श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर में सेना ने एलओसी पर उरी के पास रामपुर सेक्टर में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है. आतंकी हाल ही में पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर से भारतीय सीमा में आए थे. सेना ने ऑपरेशन में मारे गए आतंकियों के पास से पांच एके-47, आठ पिस्तौल और पाकिस्तान तथा चीन निर्मित 69 हथगोले, ₹35000 भारतीय मुद्रा और ₹33000 पाकिस्तानी मुद्रा बरामद किए हैं.

श्रीनगर के चिनार कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे ने बताया कि गुरुवार तड़के रामपुर सेक्टर के हाथलंगा जंगल में आतंकियों की मूवमेंट देखी गई थी. इसके बाद शुरू किए गए ऑपरेशन में तीन आतंकवादियों को मार गिराने में सफलता मिला. इससे पहले आतंकियों की ओर से 18 सितंबर को भी ऐसा ही प्रयास किया गया था, जिसे विफल कर दिया गया था.

कश्मीर में हाल की आतंकी घटनाएं यह साबित करती है कि पाकिस्तान भारत को अस्थिर करने के लिए आतंकियों की हर संभव सहायता कर रहा है. 

फिलहाल कश्मीर घाटी  में हिंसा का स्तर काफी कम है. पाक की ओर घुसपैठ की नापाक कोशिश साबित करती है कि वो  हथियारों की मदद से हिंसा का लेवल बढ़ाना में लगा है.

यह भी पढ़ें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: