
साइकिल से चलते आईपीएस अफसर बसंत रथ.(फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जम्मू-कश्मीर के चर्चित आईपीएस बसंत रथ का तबादला
श्रीनगर के मेयर से हुई थी ट्विटर पर तीखी बहस
आईपीएस के ट्रांसफर पर लोग उठा रहे हैं सवाल

आईपीएस बसंत रथ के ट्रांसफर पर उनके फेसबुक पेज पर कुछ यूं अफसोस जाहिर कर रहे लोग.( देखें कमेंट)
एक अन्य ट्विटर यूजर नकी युसूफ ने आईपीएस अधिकारी की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘‘एक व्यक्ति ने अपने बूते यातायात समस्या का समाधान करने के साथ - साथ कानून व्यवस्था को बनाये रखा. अब उनका तबादला हो गया।'' माजिद मलिक ने ट्वीट किया, ‘‘ इस भ्रष्ट देश में रथ के लिए कोई स्थान नहीं है.बता दें कि बसंत रथ ने नौ फरवरी को जम्मू में पुलिस महानिरीक्षक (यातायात) का पद संभाला था. तब से 2000 बैच के आईपीएस अधिकारी की तारीफ यातायात को व्यवस्थित करने के नवीन तरीकों को लेकर हो रही थी. हालांकि सोशल मीडिया पर खुलकर विचार व्यक्त करने के लिए उनकी आलोचना भी हो रही थी. जम्मू के व्यस्त चौराहों पर यातायात को संभालने वाले रथ के वीडियो और फोटो इंटरनेट पर खूब वायरल हुए और कई लोगों ने उनकी तुलना सिंघम तथा दबंग से की. बगैर वर्दी के ड्यूटी के चलते उन्हें तत्कालीन डीजीपी एसपी की नाराजगी भी झेलनी पड़ी थी. वैद्य ने उन्हें नसीहत भरा पत्र जारी किया था. (इनपुट-भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं