विज्ञापन
This Article is From May 04, 2015

जम्मू-कश्मीर सरकार की योजना परवान चढ़ी तो 5000 रुपये में दिल्ली से श्रीनगर की उड़ान भरेंगे यात्री

जम्मू-कश्मीर सरकार की योजना परवान चढ़ी तो 5000 रुपये में दिल्ली से श्रीनगर की उड़ान भरेंगे यात्री
जम्मू: जम्मू-कश्मीर सरकार की दिल्ली-जम्मू और दिल्ली-श्रीनगर के बीच 5,000 रुपये के निर्धारित मूल्य पर चार्टर्ड विमान सेवा शुरू करने की योजना हैं। इस कदम का मकसद सैलानियों को सस्ती दर पर हवाई यात्रा का विकल्प उपलब्ध कराना है, जिससे राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिल सके।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, इससे संबंद्धित सभी पहलुओं पर गौर करने के बाद राज्य सरकार का अगले महीने से इन उड़ानों को शुरू करने का इरादा है ताकि घरेलू सैलानियों खासकर दिल्ली से आने वाले पर्यटक गर्मियों की छुट्टी में कश्मीर की यात्रा कर सकें व यात्रियों की संख्या में इजाफा हो सकें।

सूत्रों के मुताबिक, राज्य सरकार को एयर इंडिया से इस संबंध में जानकारी मिल गई है। बहरहाल, अंतिम निर्णय से पहले राज्य सरकार दूसरी एयरलाइनों से भी इस संबंध में उनकी बोली का इंतजार कर रही है।

राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'फिलहाल राज्य सरकार की दिल्ली से जम्मू के रास्ते श्रीनगर तक तीन दैनिक उड़ानों के परिचालन की योजना है। परिचालन लागत की गणना और अन्य चीजों को देखने के बाद हम उम्मीद करते हैं कि यात्री चाहे जम्मू जाएं या श्रीनगर वे 5,000 रुपये देने को तैयार होंगे।'

मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद को इस बारे में विभिन्न ट्रैवल एसोसिएशनों से ज्ञापन मिलने के बाद यह कदम उठाया गया है। मुख्यमंत्री सईद के पास पर्यटन विभाग का जिम्मा भी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू-कशमीर, जम्मू कश्मीर सरकार, जम्मू-कश्मीर की विमान सेवा योजना, जम्मू एयरलाइंस विमान दर, Jammu And Kashmir, Jammu Aand Kasmir Govt, Jammu-kashmir Charter Planes
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com