घर पर हमला...
श्रीनगर:
जम्मू-कश्मीर के शिक्षा मंत्री नईम अख्तर के परायपोरा स्थित आवास पर कल रात एक पेट्रोल बम फेंका गया. पुलिस ने आज बताया कि अज्ञात लोगों द्वारा फेंके गए बम से कोई हताहत नहीं हुआ.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, कल रात परायपोरा में शिक्षा मंत्री के आवास पर एक पेट्रोल बम फेंका गया, जिसके कारण भवन के मुख्य द्वार को नुकसान पहुंचा. अख्तर और उनकी पत्नी परिसर में नहीं थे, क्योंकि पीडीपी-भाजपा सरकार के पिछले साल मार्च में सत्ता में आने के बाद वह उच्च सुरक्षा वाले गुपकार रोड पर बने आवास में चले गए हैं.
अधिकारी ने बताया कि कल रात शहर के बेमिना इलाके में एसडीए कॉलोनी में सड़क और भवन विभाग के कार्यालय पर भी बम फेंका गया. उन्होंने बताया कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, कल रात परायपोरा में शिक्षा मंत्री के आवास पर एक पेट्रोल बम फेंका गया, जिसके कारण भवन के मुख्य द्वार को नुकसान पहुंचा. अख्तर और उनकी पत्नी परिसर में नहीं थे, क्योंकि पीडीपी-भाजपा सरकार के पिछले साल मार्च में सत्ता में आने के बाद वह उच्च सुरक्षा वाले गुपकार रोड पर बने आवास में चले गए हैं.
अधिकारी ने बताया कि कल रात शहर के बेमिना इलाके में एसडीए कॉलोनी में सड़क और भवन विभाग के कार्यालय पर भी बम फेंका गया. उन्होंने बताया कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं