यह ख़बर 08 अक्टूबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

भूमिहीन सत्याग्रहियों से मिलेंगे जयराम रमेश

खास बातें

  • देश में भूमि सुधार की मांग करने वाले एकता परिषद के प्रतिनिधि सोमवार को ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश से मुलाकात करेंगे।
नई दिल्ली:

देश में भूमि सुधार की मांग करने वाले एकता परिषद के प्रतिनिधि सोमवार को ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश से मुलाकात करेंगे।

सूत्रों ने कहा कि एकता परिषद के प्रतिनिधि अपने मुद्दों पर चर्चा के लिए सोमवार को रमेश से मिलेंगे। बहरहाल यह स्पष्ट नहीं है कि सोमवार की बैठक में राजगोपाल होंगे या नहीं।

सामाजिक कार्यकर्ता पीवी राजगोपाल के नेतृत्व में एकता परिषद ने भूमिहीन गरीबों के लिए ‘जन सत्याग्रह’ मार्च का आह्वान किया है ताकि उनकी समस्याओं को रेखांकित किया जा सके।

केंद्र ने केंद्रीय मंत्री रमेश और ज्योतिरादित्य सिंधिया को पिछले हफ्ते कार्यकर्ताओं के साथ ग्वालियर में वार्ता के लिए नियुक्त किया था लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला क्योंकि सरकार ने उनकी मांगों पर कोई आश्वासन नहीं दिया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एकता परिषद आवास का अधिकार एवं भूमि सुधार नीतियों की मांग कर रही है जिसके माध्यम से भूमिहीन गरीबों को कृषि भूमि दी जा सके।